भिलाई स्टील प्लांट के 4 अधिकारी और 117 कर्मचारी रिटायर, बढ़ा दबाव

  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel plant) की सेवा से अप्रैल 2024 माह में सेवानिवृत्त कार्यपालकों को को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Big News:  भीषण गर्मी में सरकार का स्कूलों के लिए बड़ा फैसला, मंडे से नहीं लगी क्लासेस

Vansh Bahadur

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में अप्रैल 2024 में कुल 126 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 4 कार्यपालक, 117 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में खदान बिरादरी के 5 सदस्य भी शामिल हैं।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: धुर नक्सल प्रभावित है छत्तीसगढ़ की तीनों सीट, Ex CM-गृहमंत्री का निर्वाचन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का तगड़ा प्रभाव

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। श्री दासगुप्ता ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम

सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में उप महाप्रबंधक (आईओसी माइन्स) शमशाद रजा, सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) मंगल प्रसाद साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (कोकओवन) टी सत्यपाल तथा बलराम शामिल हैं। संयंत्र के कार्मिकों को 30 अप्रैल 2024 को महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट