भिलाई के 43 टॉवर होंगे सील, बिजली कनेक्शन कटेगा, जानिए कितना है बकाया

  • भिलाई निगम क्षेत्र में अलग अलग नेटवर्क कंपनी के टॉवर है। इनमें 07 कंपनी के 43 टॉवर का राशि जमा नहीं हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई निगम (Bhilai Nigam) अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कमर कस लिया है।  निगम में देय करो की राशि को पटाने में हिलहवाला करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। सम्पत्तिकर वसुली के लिए मुनादी करवाया जा रहा है। बड़े बकायादारों से सम्पर्क कर राजस्व अमला उन्हें नोटिस दे रहे, ताकि समय में राशि जमा कर दे और कुर्की जैसे कार्रवाई से बचे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्‌डी

इसी कड़ी में निगम क्षेत्र में संचालित मोबाइल टॉवर कम्पनी द्वारा अनुज्ञा शुल्क,नवनीकरण शुल्क तथा अनुज्ञा शुल्क के अंतर की राशि जमा नहीं किया जा रहा है। अब इनके विरूद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए मोबाइल टॉवर को सीलबंद करने की कार्यवाही करेगा। भिलाई निगम क्षेत्र में अलग अलग नेटवर्क कंपनी के टॉवर है। इनमें 07 कंपनी के 43 टॉवर का राशि जमा नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: IISCO Officers Association की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी, ISP अधिकारियों को सीधा लाभ

निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को टॉवर से बिजली काटने पत्र लिखा है। भिलाई में संचालित मोबाइल टॉवर के एजेंसी द्वारा निगम को देय  राशि  जमा नहीं किया जा रहा है। शुल्क जमा कराये जाने हेतु समय समय पर नोटिस, डिमांड प्रेषित किया गया है। किन्तु अद्यतन तक राशि जमा नहीं कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO अब भेज रहा डिमांड लेटर, SAIL BSP में खुशी, 9000 फाइल सुधरी

अब निगम 15 ,16  एवं 19 फरवरी  को मोबाइल टॉवर की बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने सहित उक्त स्थल पर लगे टॉवरों को हटाने /सीलबंद करने की कार्यवाही की जाएगी और इस पर होने वाले व्यय राशि की वसुली उक्त कम्पनी से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalite Attack: शहीद जवानों को आखिरी सलामी देने पहुंचे सीएम, पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना

07 कंपनी से 83 लाख बकाया राशि

भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि भिलाई के 7 टॉवर कंपनी द्वारा निगम को देय  राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ऐसे 43 टॉवर है, जिनका बकाया  राशि 83,86,856 रुपए है। आयुक्त के निर्देशानुसार  बिजली कनेक्शन विच्छेदन सहित टॉवर स्थल को सीलबंद की कार्रवाई किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें : ताजा खबर: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए न होने पर अब भूख हड़ताल होने जा रही शुरू