वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

5% discount will be given on depositing property tax for the financial year
  • जांच में पता चलता है कि स्व-विवरणी गलत भरा गया है तो 5 गुणा अधिभार शुल्क निगम कोष में जमा करने का प्रावधान है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में वित्तीय वर्ष 2025-26 का संपत्तिकर जमा करने पर वर्तमान में 5 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है। भिलाई क्षेत्र के करदाताओं से अपील है कि जल्द से जल्द वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर की राशि निगम के संपत्तिकर काउंटर पर जमा कर छूट का लाभ उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

संपत्ति कर के मूल्यांकन एवं सुधार हेतु  मकान/दुकान भू-स्वामीयों द्वारा दिये गये स्व-विवरणी के जांच हेतु टीम गठित किया है। सभी जोन में राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर स्व-विवरणी की जांच कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला

जोन 01 नेहरू नगर में 33, जोन 02 वैशाली नगर में 15, जोन 03 मदर टेरेसा नगर में 57, जोन 04 शिवाजी नगर खुर्सीपार 27 एवं जोन 05 अंतर्गत 20 मकान/ दुकान, कुल 152 मकानों/दुकानों का सर्वे कर नाप किया गया है, जिसका  परीक्षण कार्य जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर

भू-स्वामी द्वारा स्व-विवरणी में गलत जानकारी दिए हैं और उतने का ही संपत्तिकर जमा कर रहे है। यदि जांच के दौरान पता चलता है कि स्व-विवरणी गलत भरा गया है तो उनको अंतर की राशि का 5 गुणा अधिभार शुल्क निगम कोष में जमा करने का प्रावधान है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे आ रहे छत्तीसगढ़, तैयारी में जुटे कांग्रेसी, भिलाई में अहम बैठक

निगम जांच टीम पहुंचने के पूर्व भू-स्वामी द्वारा स्वयं से स्व-विवरणी में सुधार करा लिया जाता है तो 5 गुणा अधिभार शुल्क से बचा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान