50वां शहीद दिवस: धनबाद चासनाला कोलियरी में 375 मजदूरों की मौत का मंजर आज भी ताज़ा, 27 को श्रद्धांजलि सभा

50th Martyr's Day: The scene of death of 375 laborers in Dhanbad Chasnala Colliery is still fresh, tribute meeting on 27
1975 में झारखंड के धनबाद में इस्को की चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में घटना हुई थी। पूरी दुनिया का दिल दहला था।
  • मंगलवार को शहीद हुए श्रमिकों के परिजनों एवं स्मारक कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई।

सूचनाजी न्यूज, झारखंड। चासनाला में शहीद मजदूर दिवस हर साल 27 दिसंबर को मनाया जाता है। शहीद हुए श्रमिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा होती है। साल 1975 में  इसी दिन झारखंड के धनबाद में इस्को की चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में ऐसी घटना हुई, जिसने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया था।

प्रथम पाली में खदान में पानी भर गया था। खदान में काम पर गए 375 खनिकों की जल समाधि हो गई थी। देश के लिए कोयला खनन करते हुए इन कामगारों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

शहीद स्मारक स्थल चासनाला में 50वां शहीद दिवस 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को शहीद हुए श्रमिकों के परिजनों  एवं  स्मारक कमेटी के सदस्यों ने  शहीद स्मारक पर एक बैठक की, जिसमे 50वें शहीद दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

इस अवसर पर पवित्रो मंडल, मिन्हाज़ आलम, समीर मंडल, चन्द्रनाथ घोष, मो. बेलाल शेख, सलाउद्दीन अंसारी, बिपिन, सुरेश दास, मनोज बाउरी, गुलाम, रउफ आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।