कोक ओवन-सीसीडी से रिटायर हो रहे 8 कार्मिक, सीजीएम ने दिए ये टिप्स

8 Coke Oven-CCD Personnel are Retiring CGM Gives these Tips
  • मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी.सी.डी.) ने सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोक ओवन एवं सीसीडी से दिसंबर 2025 मे सेवानिवृत्त होने वाले 8 कार्मिकों के लिए सौजन्य रिटायरमेंट समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें सीबीसी आपरेशन से 5, सीडी ऑपरेशन से 1, मैकेनिकल मेंटेनेंस से 2, कुल 8 कार्मिक सेवानिवृत्त होंगे।

तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी.सी.डी.) ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे, कार्मिकों को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों को सकारात्मक सोच तथा नियमित दिनचर्या के द्वारा स्वस्थ और खुशहाल रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा अब अपने जीवन की इस दूसरी पारी में, अपने पारिवारिक और सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के लिए योजनाबद्ध तरीके से उत्साहित होकर शुरुआत करें।

मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी.सी.डी.) ने सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अनुभाग प्रभारी एमएस नायक एसबी पाटील, महाप्रबंधक अतुल गोस्वामी, एआर साहू, सुमित कुमावत ने सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने सलाह दी कि अपने अंतिम भुगतान की राशि को राष्ट्रीयकृत बैंक में ही जमा करें और कंपनी द्वारा दिए जा रहे, मेडिक्लेम सुविधा का परिवार हित में लाभ अवश्य लें। सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों के बेहतर भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक दयालु राम, सहायक महाप्रबंधक परविंदर सिंह, जी.प्रदीप कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, विवेक त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक मयंक वर्मा उपस्थित थे।

सभी ने सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों को “भिलाई इस्पात संयंत्र” को दिए योगदान की सराहना की। सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.) टी आर सूर्यवंशी ने किया तथा अति. श्रम कल्याण अधिकारी (कोक ओवन) प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।