- एक-एक वोटरों को साध रहे प्रत्याशी। टाउनशिप में फंसा मामला।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों की संस्था बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) का चुनाव शुक्रवार को है। 2409 अधिकारी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीएसपी के अधिकारी भिलाई क्लब में सुबह 9.30 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान करेंगे। इसी तरह आयरन ओर माइंस राजहरा के सिटीजन क्लब में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में
लाइम स्टोन माइंस (Lime Stone Mines) के अधिकारी नंदिनी गेस्ट हाउस (Nandini Guest House) में 11 बजे से शाम 5 बजे वोट डालेंगे। हिर्री और कोटेश्वर माइंस के अधिकारी पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) से वोट डालेंगे। शाम 7 बजे से पहले सभी खदानों से पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) के जरिए हुए मतदान और मत पेटियां भिलाई लाई जाएंगी। रात 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब 11 बजे तक पूरे नतीजे आने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना
इस बार के चुनाव में पूर्व की तरह माहौल नहीं बन पाया। अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र (Ankur Nishr) निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इन दोनों पदों पर प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। जबकि महासचिव पद पर परविंदर सिंह (Parvindar Singh) और एम श्रीनिवास (M Shrinivas) के बीच मुकाबला है। इसी तरह 43 जोनल प्रतिनिधियों में कड़ी टक्कर है। बैलेट पेपर पर पहला नाम एम श्रीनिवास और दूसरे नंबर पर परविंदर सिंह का है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों की जान जोखिम में, कोई ज़रा इस सड़क पर दे ध्यान
मतदान की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारी जीएम एचआरडी (GM HRD) अमूल्य प्रियदर्शी (Amulya Priyadarshi), जीएम संदीप झा (Sandeep Jha), एजीएम एचआरडी सुभाष भाई पटेल (Subhash Bhai Patel) ने पूरी तैयारियां कर ली है। गुरुवार सुबह से ही मतपत्रों का मिलान कराया गया। वोटर लिस्ट, मतदान सामग्री आदि तैयार कर चुनाव दल को नंदिनी, राजहरा के लिए रवाना कर दिया। इधर-भिलाई क्लब (Bhilai Club) के बैडमिंटन हॉल और इसके सामने के एक अन्य हॉल में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां सुभाष भाई पटेल खुद एक-एक टेबल को सेट कराते दिखे। मतदान कराने के लिए ट्रेनीज की मदद ली गई है। करीब 3 दर्जन युवाओं की टीम लगाई है।
दूसरी ओर प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया है। व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर वोट मांगे जा रहे हैं। सबसे रोचक मुकाबला भिलाई टाउनशिप में हो गया है। यहां एक पद के जोनल प्रतिनिधि के लिए 3 अधिकारी मैदान में उतरे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में
जीएम स्तर के अधिकारी ने अपने ही विभाग के जूनियर आफिसर(Junior officer) को मैदान में उतार दिया है। इसको लेकर विरोधी खेमे ने भी पोल-खोल अभियान शुरू कर दिया। काफी खींचतान का माहौल बना हुआ है। वहीं, प्लांट के अंदर भी प्रचार अभियान थमा नहीं है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (Steel Melting Shop) से 143 और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से 113 वोटर हैं। ब्लास्ट फर्नेस से 135, मेडिकल से 135, कोक ओवन से 132, आइओसी राजहरा से 115, आटोमेशन एंड आइटी जोन इंस्ट्रूमेंटेशन, इंकॉस, डब्ल्यूबी, सीएंडआइटी से 109, कोटेश्वर माइंस से 31, हिर्री, नंदिनी, रावघाट, माइंस मुख्यालय से 41 आदि वोटर हैं।