अज़मत अली, भिलाई। सड़क हादसे में जख्मी भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की हालत अब काफी नाजुक बताई जा रही है। चोट की वजह से दिमाग तक असर हुआ है। कंधा टूटने के साथ ही सिर में गंभीर चोट लगी है। सीटी स्कैन में दिमाग में खून जमने की पुष्टि हुई है।
चिकित्सकों की टीम मरीज पर नजर बनाए हुए है। पहले से कई बीमारियों की दवा चलने की वजह से स्थिति और बिगड़ी हुई है। सोमवार सुबह 10 बजे तक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, फिलहाल-दवा के साथ दुआ की जा रही है।
बीएसपी के सीएचएम के चार्जमैन कम सीनियर टेक्निशियन मोहम्मद सिद्दीक रविवार दोपहर जवाहर उद्यान के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। किसी वाहन ने उनकी स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया था। ठोकर लगने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। इसकी वजह से काफी चोट लगी। सिर में अंदरुनी चोट लगी। कंधा टूट गया। सीटू के सेक्रेटरी अजय कुमार सोनी ने उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मोहम्मद सिद्दीक की हालत पर बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है। मरीज खून पतला करने की दवा पहले से खाते थे। मेडिकल बुक में इसकी जानकारी मिली है। बीपी की दवा भी ले रहे थे। दवाइयां पहले से चल रही थी। अब हादसे में कंधा टूट गया है। ऊपर से सिर में चोट है। दर्द की वजह से मरीज को काफी तकलीफ है। आइसीयू में शिफ्ट किया गया है।