सड़क हादसे में जख्मी BSP कर्मी की हालत और नाजुक, ICU में शिफ्ट

अज़मत अली, भिलाई। सड़क हादसे में जख्मी भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की हालत अब काफी नाजुक बताई जा रही है। चोट की वजह से दिमाग तक असर हुआ है। कंधा टूटने के साथ ही सिर में गंभीर चोट लगी है। सीटी स्कैन में दिमाग में खून जमने की पुष्टि हुई है।

चिकित्सकों की टीम मरीज पर नजर बनाए हुए है। पहले से कई बीमारियों की दवा चलने की वजह से स्थिति और बिगड़ी हुई है। सोमवार सुबह 10 बजे तक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, फिलहाल-दवा के साथ दुआ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के चार्जमैन का टूटा कंधा, अजय सोनी ने दिखाई मानवता

बीएसपी के सीएचएम के चार्जमैन कम सीनियर टेक्निशियन मोहम्मद सिद्दीक रविवार दोपहर जवाहर उद्यान के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। किसी वाहन ने उनकी स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया था। ठोकर लगने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। इसकी वजह से काफी चोट लगी। सिर में अंदरुनी चोट लगी। कंधा टूट गया। सीटू के सेक्रेटरी अजय कुमार सोनी ने उन्हें सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा: SAIL प्लांट के मंदिरों में सांसद, विधायक और डायरेक्टर इंचार्ज की हाजिरी, BSP-RSP के चंद्रयान में विराजे भगवान विश्वकर्मा, BSL में भी आस्था का मेला

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मोहम्मद सिद्दीक की हालत पर बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है। मरीज खून पतला करने की दवा पहले से खाते थे। मेडिकल बुक में इसकी जानकारी मिली है। बीपी की दवा भी ले रहे थे। दवाइयां पहले से चल रही थी। अब हादसे में कंधा टूट गया है। ऊपर से सिर में चोट है। दर्द की वजह से मरीज को काफी तकलीफ है। आइसीयू में शिफ्ट किया गया है।