State Bank of India के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर-1 में भीषण आग, BSP ने बुझाई SBI की आग

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्षेत्रीय कार्यालय सेक्टर-1 में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। राहगीरों ने सुबह धुआं निकलते देखा। इसकी सूचना गार्ड को दी। हड़कंप मचते ही बैंक के अधिकारियों ने बीएसपी फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दे दी। करीब पौने आठ बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। सवा नौ बजे तक आग बुझाने की मशक्कत होती रही।

बैंक के अधिकारियों के मुताबिक हाई वोल्टेज के चलते यूपीएस में आग लगी। इसकी वजह से तीन 3 बैटरी जल गई। यूपीएस का केबिन और बाथरूम का दरवाजा तक जल गया है। वहां के रखे सामान भी जलकर खाक हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व CGM सेफ्टी जीपी सिंह चौथी बार बने डायरेक्टर…

बताया जा रहा है कि काजगाज सुरक्षित हैं। बैंक के रिकॉर्ड आदि सुरक्षित हैं। बड़ा नुकसान होने से बच गया है। चर्चा है कि यूपीएस रूम में निकली चिंगारी से प्लाइवुड के केबिन में आग लगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

ऊपरी हिस्से में आग लगने की वजह से उसे काबू करने में काफी दिक्कत भी हुई। क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से पहले ही आग लगी, जिसकी वजह से वह काफी फैल चुकी  थी। कामकाज के समय हादसा हुआ होता तो इसको आग को फैलने से रोका जा सकता था।

आग लगने की वजह से कामकाज पर भी असर पड़ना तय है। बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है। बाहर से अंदर गई केबिल भी कटी हुई है। नेटवर्क व सर्वर को लेकर काफी परेशानी हो सकती है। जबकि बैंक के अधिकारी इस बात से इन्कार कर रहे है। उनका कहना है कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। कुछ समय में ही सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत