Durg का लाल तालाब में बनाएगा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे

दुर्ग जिले का ग्राम पुरई तैराकों के गांव के तौर पर विख्यात होता जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्पोर्ट्स हब दुर्ग जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां एक ओर भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय लेवल के कोच, प्लेयर और रेफरीज की मौजूदगी के कारण शहरी इलाकों दुर्ग और भिलाई में स्पोर्ट्स का जबरदस्त माहौल है तो वहीं दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

दुर्ग जिले का ग्राम पुरई तैराकों के गांव के तौर पर विख्यात होता जा रहा है। यहां के तालाब में तैर कर अचानक 12 बच्चों का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (साई) के गांधीनगर (गुजरात) सेंटर में सलेक्शन हुआ था। वहीं बीते दिनों इसी पुरई की बेटी घंटों तालाब में तैरकर विश्व रिकॉर्ड बनाई थी। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब यहां का एक लाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

पुरई का तनुश्री कोसरे पांच घंटे तालाब में तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। तनुश्री कोसरे सिर्फ नौ साल का है और तैराकी में रिकॉर्ड अपने नाम करने बड़ा बीड़ा उठाने जा रहा है।

तैराक तनुश्री पुरई गांव के ही डोंगिया तालाब में आठ अक्टूबर रविवार को पांच घंटे तैरेगा। इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी कीर्तिमान का आंकलन करने यहां मौजूद रहेगी। साथ ही फ्लोटिंग विंग्स स्वीमिंग एकेडमी के तैराक, प्रशिक्षक, बड़ी संख्या में आम लोग और जन प्रतिनिधि, ग्रामीण जन मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों पुरई गांव की ही बेटी चन्द्रकला ओझा ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। कुछ दिन पहले ही पुरई के तालाब में तैरकर तैराक बेटी चंद्रकला ओझा ने लगातार आठ घंटे तैराकी की थी और 15 वर्षीय चंद्रकला ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना सहित दुर्ग जिला और छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज करवाया था।