Big Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी सर्जरी, कलेक्टर, SP-ASP को हटाया, देखें पूरी लिस्ट

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव आयोग ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। आयोग द्वारा कई जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) व अन्य अफसरों को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: खबरदार…! अगर, किसी सियासी पार्टी ने इस्तेमाल किया ये…

आयोग ने दो कलेक्टरों सहित एसपी, एएसपी को हटा दिया गया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आदर्श आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने मोर्चा संभाल लिया है। इस कड़ी में आयोग ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर, 03 SP, 02 ASP और मंत्रालय में पदस्थ एक विशेष सचिव स्तर के अफसर को हटा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  DURG से ताल्लुक रखने वालों को बालोद और बेमेतरा में मिला BJP का टिकट, भिलाई स्टील प्लांट से भी नाता, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले (Chief Electoral Officer Reena Baba Saheb Kangale) ने इससे अवगत कराया। रीना कंगाले ने कहा कि जिन कलेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा का नाम सम्मिलित है। साथ ही दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक मीणा, कोरबा के पुलिस अधीक्षक उदय किरण और दुर्ग के SP शलभ कुमार सिन्हा को भी हटा दिया गया है। इनके अलावा बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के ASP संजय ध्रुव पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  सीजी चुनाव 2023: भाजपा से 3 सांसद, दो-दो IAS, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एक्स CM, केन्द्रीय मंत्री, पद्मश्री और 13 पूर्व मंत्री मैदान में

जिलों में पदस्थ एसपी, एएसपी और कलेक्टरों के अलावा मंत्रालय स्तर के एक अधिकारी को भी हटा दिया गया है। मंत्रालय में खाद्य विभाग में विशेष सचिव के तौर पर तैनात मनोज सोनी को भी आयोग ने हटाने का आदेश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने यह पत्र जारी कर अधिकारियों को हटाने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो आयोग ने आदेश की कॉपी छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी की कुंडली: गजेंद्र के नेतृत्व में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो 20 साल से जमीनी स्तर पर एक्टिव हैं ललित चंद्राकर

गौरतलब है कि लंबे समय से एक स्थान पर जमे अफसरों को चुनाव आयोग द्वारा हटाया गया है। चर्चा है कि चुनाव आयोग द्वारा कुछ और अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें :  सीजी चुनाव 2023: भाजपा ने दुर्ग जिले में प्रेम प्रकाश पांडेय, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, कोरसेवाड़ा को थमाया टिकट