भिलाई स्टील प्लांट ने पूजा पंडाल समितियों से कहा-कटिमारी न करें, कनेक्शन लें, हादसे से बचें

  • दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युतीय अनियमितता रोकने हेतु बीएसपी ने जारी की अपील।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के तहत संचालित नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग (Municipal Electrical Engineering Department) ने दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युत अनियमितता रोकने के लिए अपील जारी की है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के टाउनशिप में अनेक स्थानों पर पंडालों का निर्माण किया गया है।

GARGI STORE

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

समस्त आयोजकों से अपील की गई है कि वे विधिवत विद्युत प्रदाय प्राप्त करने के लिए सिविक सेंटर स्थित नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग (Municipal Electrical Engineering Department) में किसी भी कार्यालयीन समयावधि में आवश्यक विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आवेदन करें। साथ ही निर्धारित विद्युत शुल्क जमा कर अधिकृत विद्युत ठेकेदार से परीक्षण प्रपत्र प्रस्तुत कर ही विद्युत का सुरक्षित उपयोग करें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नए विजन स्टेटमेंट-2023 के लिए 60 सेकंड का बनाइए वीडियो, मिलेगा इनाम

विद्युत प्रदाय केवल एवं केवल प्रतिमा स्थापना स्थल (दुर्गा पंडाल) में विद्युत के प्रयोग के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य प्रयोजनार्थ (व्यावसायिक कार्य, मेला लगाने इत्यादि के लिए) विद्युत का प्रयोग वर्जित होगा। अनुज्ञप्तिधारी के परिक्षेत्र (भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप) में जनरेटर के माध्यम से विद्युत का उत्पादन एवं उपयोग भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हाजिरी का तरीका बदलने आई मशीन, अब ड्यूटी छोड़कर निकलना मुश्किल

ज्ञात हो कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पण्डालों में एकत्रित होते है। विद्युत की चोरी, दुरूपयोग अथवा असुरक्षित उपयोग से न केवल जानमाल की क्षति की संभावना है बल्कि संयंत्र को व्यापक पैमाने पर आर्थिक क्षति भी होती है। इसलिए पंडाल में विद्युत के उपयोग के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पर अर्थिंग पीट और उसमें लगा अर्थिंग इलेक्ट्रोड सही प्रकार से कार्य कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को

उपयोग किया जाने वाले विद्युत वायर कहीं से भी कटा हुआ अथवा खुला हुआ नहीं हो। यदि ऐसा है तो उसे इन्सुलेटेड किया जाए। उपयोग में आने वाले विद्युत अधिष्ठापन् भारतीय विद्युत अधिनियम-2003 के सुरक्षात्मक मानदण्डों के अनुरूप है। इसके लिए अधिकृत विद्युत ठेकेदार से विद्युत परीक्षण प्रपत्र प्राप्त करें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: 2 श्रमिक नेता को सस्पेंड करने के बाद 12 कर्मचारियों को अब नोटिस, दिनभर धधकता रहा Durgapur steel Plant

यदि विभाग को विद्युत प्रदाय के तारों में कटिया लगाकर बिजली की चोरी की शिकायत मिलती है तो पूजा पंडाल आयोजकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। नियमानुसार विद्युत प्रयोग न करने की स्थिति में यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए संयंत्र प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र