बोनस विवाद की दहशत: SAIL चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश चुपके से आए और चले गए…

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का भिलाई स्टील प्लांट के दल्ली आयरन ओर माइंस का दौरा काफी गोपनीय रहा। चंद अधिकारियों को छोड़कर किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि सेल चेयरमैन उनके कार्यस्थल पर आ रहे हैं।

बोनस विवाद की वजह से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इस वजह से सेल चेयरमैन का दौरा भी काफी गोपनीय रखा गया था।
शुक्रवार शाम वह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से रात में ही वह राजहरा गेस्ट हाउस पहुंचे। किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक यूनियन नेताओं को पता चला कि चेयरमैन रात में ही पहुंचे हुए हैं। कुछ तैयारियां शुरू होने वाली थी, इससे पहले ही वह दौरा करके वहां से रवाना हो गए थे।

बीएसपी के दल्ली आयरन ओर खदान में एक प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों वर्चुअल कराया गया। लेकिन प्लांट का उत्पादन रफ्तार पकड़ नहीं पा रहा है।

इसकी शिकायत लगातार इस्पात मंत्रालय तक की गई। इधर-चुनावी माहौल में इस्पात मंत्री छत्तीसगढ़ दौर पर आने वाले हैं। इसको देखते हुए सेल प्रबंधन ने पूरा फोकस किया हुआ है।

बीएसपी के एसआरपी में 2 घंटे तक ही रहे। केवल प्लांट में गए। सुबह 9 से 11.30 बजे तक दौरा किया। इसके बाद जीएम स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर रायपुर एयरपोर्ट रवाना हो गए थे।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर ने कहा-चेयरमैन से मुलाकात की कोशिश की गई थी, इसलिए रायपुर एयरपोर्ट पर एक घंटे तक अधिकारियों व कर्मचारियों के विषय पर चर्चा की गई।

वहीं, बीएसपी के संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह का कहना है कि सेल चेयरमैन का गोपनीय दौरा आग में घी डालने का काम कर दिया है। राजहरा में भी श्रमिक नेताओं को भनक तक नहीं लगने दी गई।

वंश बहादुर सिंह ने कहा-आफिसर्स एसोसिएशन को चेयरमैन के दौरे की जानकारी थी। ऐसे में सेल चेयरमैन का दौरा गोपनीय कहां रहा गया। कर्मचारी प्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। यहां की बैठकों में भी यही देखा जाता है।

यूनियनों को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है। ओए ही कर्मचारियों का भी मुद्दा उठाएंगी, उन्हीं की सुनवाई होगी। सेल प्रबंधन यही संदेश देना चाह रहा है।

वहीं, संयुक्त खदान मजदूर संघ-एसकेएमएस के अध्यक्ष कमलजीत सिंह मान ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि हम लोगों को शनिवार सुबह 10 बजे पता चला कि चेयरमैन पहुंचे हुए हैं, जबकि वह शुक्रवार रात ही पहुंच चुके थे। पूरा दौरा गोपनीय रखा गया था।