EPS 95: हायर पेंशन की चिंता, EPFO का छुपा एजेंडा…! उठा सवालों का झंडा

  • सितंबर 2014 से पैसा देना है। जो 2003-04 में ज्वाइन किए हैं, उनसे पहले डिफ्रेंस एमाउंट जमा कराया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS-95) हायर पेंशन (Higher Pension) की फ्रिक सबको है। लेकिन, यह पेंशन कब से चालू होगी, इसका जवाब ईपीएफओ भी नहीं दे पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :   Big Breaking News: मजदूरी बढ़ाई नहीं, 4000 हर महीने वसूली, मजदूरों ने छोड़ दी SAIL BSP में नौकरी

पूर्व में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामने ईपीएफओ (EPFO) के जिम्मेदारों ने दावा किया था कि डिफ्रेंस एमाउंट जमा करने से 20 दिन के भीतर पेंशन चालू हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

साल 2003-04 में सेल (SAIL) की सेवा से जुड़े कार्मिकों का डिमांड लेटर जारी किया गया। पैसा जमा करने की समय अवधि निर्धारित है। जबकि साल 2015-16 तक रिटायर होने वालों का लेटर भी नहीं आया है। इसको लेकर पेंशनधारी सवाल उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :   Coal India Bonus: दशहरा से पहले कर्मचारियों को मिला 85 हजार दिवाली का तोहफा

बीएसपी (BSP) से रिटायर कई पेंशनर्स ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि ईपीएफओ अघोषित रूप से कोई बड़ा दांव खेल रहा है। डिफ्रेंस एमाउंट पहले लेने के लिए कवायद कर दी गई है, जबकि पेंशन देने की प्रक्रिया पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां

ईपीएफओ की तरफ से यही कहा जा रहा है कि प्रक्रिया चल रही है। आखिर कब तक प्रक्रिया चलती रहेगी, यह किसी को पता नहीं है। जिन्होंने हॉयर पेंशन का ज्वाइंट ऑप्शन चुना है, उनसे पैसा जमा कराया जा रहा है। जो लोग अक्टूबर में पैसा जमा कर देंगे, उनके खाते से नवंबर से 8.33 प्रतिशत बेसिक से ईपीएफओ खुद ही लेना शुरू कर देगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Dispute: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी प्लांट में एक साथ हड़ताल के लिए हो रही वोटिंग

इस तरह ईपीएफओ का फंड बढ़ता जाएगा। पूर्व कार्मिकों ने यह भी बताया कि ईपीएफओ के पास 7 लाख करोड़ रुपए का फंड है। इसकी जानकारी राज्यसभा में सरकार की ओर से दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : आचार संहिता का उल्लंघन: अहिवारा से BJP प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा और Bhilai चरौदा के कांग्रेसी मेयर निर्मल कोसरे पर एक्शन

इधर-इम्प्लायर (Employer) ने पेंशनर्स (Pensioners) का पूरा डिटेल दे दिया है। फॉर्म क्लियर हो चुके हैं। एक-एक पेंशनर्स का ऑडिट किया जा चुका है। बावजूद, लेटलतीफी को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है। सितंबर 2014 से पैसा देना है। लेकिन, जो 2003-04 में ज्वाइन किए हैं, उनसे पहले डिफ्रेंस एमाउंट जमा कराया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : सेल बोनस: रेगुलर कर्मियों को 23 हजार और ट्रेनी को 18063 रुपए बोनस, पढ़िए क्या-क्या हुआ