EPS 95 Higher Pension कब मिलेगी और कितनी बढ़ेगी…! पढ़िए NEWS

  • किसी को 15 हजार तक तो किसी को 40 से अधिक तक पेंशन मिलने की संभावना दिख रही है। सर्विस पीरियड जिसका अधिक है। उसको लाभ भी उतना अधिक है।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: ईपीएस 95 हायर पेंशन कब बढ़ेगी और कितनी बढ़ेगी? नई पेंशन का तोहफा कब से मिलना शुरू होगा, यह हर कोई जानना चाह रहा है। ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद अब सबकी नजर ईपीएफओ-EPFO पर टिकी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें :   Big Breaking News: मजदूरी बढ़ाई नहीं, 4000 हर महीने वसूली, मजदूरों ने छोड़ दी SAIL BSP में नौकरी

पेंशन फॉर्मूले (Pension Formula) के आधार पर गणना की जाए तो कर्मचारी और अधिकारी वर्ग का एमाउंट भी अलग-अलग है। हर ग्रेड के हिसाब से भी राशि अलग है। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि सबको एक जैसी ही हॉयर पेंशन (Higher Pension) मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

किसी को 15 हजार तक तो किसी को 40 से अधिक तक पेंशन मिलने की संभावना दिख रही है। सर्विस पीरियड जिसका अधिक है। उसको लाभ भी उतना अधिक है। डिमांड लेटर ईपीएफओ की ओर से जारी किया जा रहा है। पैसा जमा होने के बाद जब से पेंशन चालू हो जाएगी, तभी तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि कार्मिकों के खाते में कितनी पेंशन आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें : इमरान प्रतापगढ़ी: छत्तीसगढ़ में शिक्षा पर 9 साल में 3 करोड़ खर्च, इस बार 50 लाख खर्च का लक्ष्य

ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) के लिए गणना का सिलसिला अब भी जारी है। लोग अपनी पेंशन का हिसाब लगा रहे हैं, जो लोग घर बैठे हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं, वे पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के सेक्टर-4 कार्यालय में पहुंच रहे हैं। यहां शांत कुमार, जेपी त्रिवेदी, सुंदर आदि हिसाब लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: पहले फेस में 07 नवंबर को 20 सीट पर वोटिंग, इतने कैंडिडेट ने खरीदा नामांकन फॉर्म, पढ़ें

कर्मचारियों (Employees) के साथ अधिकारी (Officers) भी पेंशन की गणना में उलझे हुए हैं। डिमांड लेटर और राशि जमा करने को लेकर काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर जूम मीटिंग, संजीवा रेड्‌डी ने डीपी का खटखटाया दरवाजा, हड़ताल की आई बात

ईपीएफओ की ओर से दिए गए फॉर्मूले पर गणना करने के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एक उप महाप्रबंधक-डीजीएम का हिसाब इस वक्त काफी चर्चा में है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: हायर पेंशन की चिंता, EPFO का छुपा एजेंडा…! उठा सवालों का झंडा

डीजीएम (DGM) की पेंशन (Pension) की गणना करने पर यह बात सामने आ चुकी है कि पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है। वहीं, एरियर की राशि 36 लाख रुपए उन्हें मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: रमन सिंह कार नहीं, रखते हैं पिस्टल, 21 लाख का कर्ज भी, पढ़िए भाजपा, कांग्रेस के दिग्गजों के पास कितना है सोना-पैसा

सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 2016 में रिटायर एक डीजीएम की उम्र सितंबर 2014 में उम्र 58 साल पूरी हो गई थी। ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: ऐन चुनाव के वक्त प्रदेश में ‘छत्तीसगढ़िया पार्टी’ का गठन, 90 सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी, कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें