- किसी को 15 हजार तक तो किसी को 40 से अधिक तक पेंशन मिलने की संभावना दिख रही है। सर्विस पीरियड जिसका अधिक है। उसको लाभ भी उतना अधिक है।
अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: ईपीएस 95 हायर पेंशन कब बढ़ेगी और कितनी बढ़ेगी? नई पेंशन का तोहफा कब से मिलना शुरू होगा, यह हर कोई जानना चाह रहा है। ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद अब सबकी नजर ईपीएफओ-EPFO पर टिकी हुई है।
पेंशन फॉर्मूले (Pension Formula) के आधार पर गणना की जाए तो कर्मचारी और अधिकारी वर्ग का एमाउंट भी अलग-अलग है। हर ग्रेड के हिसाब से भी राशि अलग है। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि सबको एक जैसी ही हॉयर पेंशन (Higher Pension) मिलेगी।
किसी को 15 हजार तक तो किसी को 40 से अधिक तक पेंशन मिलने की संभावना दिख रही है। सर्विस पीरियड जिसका अधिक है। उसको लाभ भी उतना अधिक है। डिमांड लेटर ईपीएफओ की ओर से जारी किया जा रहा है। पैसा जमा होने के बाद जब से पेंशन चालू हो जाएगी, तभी तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि कार्मिकों के खाते में कितनी पेंशन आ रही है।
ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) के लिए गणना का सिलसिला अब भी जारी है। लोग अपनी पेंशन का हिसाब लगा रहे हैं, जो लोग घर बैठे हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं, वे पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के सेक्टर-4 कार्यालय में पहुंच रहे हैं। यहां शांत कुमार, जेपी त्रिवेदी, सुंदर आदि हिसाब लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
कर्मचारियों (Employees) के साथ अधिकारी (Officers) भी पेंशन की गणना में उलझे हुए हैं। डिमांड लेटर और राशि जमा करने को लेकर काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर जूम मीटिंग, संजीवा रेड्डी ने डीपी का खटखटाया दरवाजा, हड़ताल की आई बात
ईपीएफओ की ओर से दिए गए फॉर्मूले पर गणना करने के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एक उप महाप्रबंधक-डीजीएम का हिसाब इस वक्त काफी चर्चा में है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: हायर पेंशन की चिंता, EPFO का छुपा एजेंडा…! उठा सवालों का झंडा
डीजीएम (DGM) की पेंशन (Pension) की गणना करने पर यह बात सामने आ चुकी है कि पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है। वहीं, एरियर की राशि 36 लाख रुपए उन्हें मिलेगी।
सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 2016 में रिटायर एक डीजीएम की उम्र सितंबर 2014 में उम्र 58 साल पूरी हो गई थी। ईपीएफओ-EPFO की ओर से दिए गए फॉर्मूले के आधार पर गणना की गई तो डीजीएम की पेंशन करीब 37 हजार रुपए प्रति माह बन रही है।