डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट

  • जोगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: पहली और दूसरी लिस्ट सहित कुल 27 उम्मीदवार मैदान में।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस जोगी (Janta Congress Jogi) भी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही है। पार्टी चुनावी ताल ठोंकते हुए प्रत्याशियों को उतार रही है। पार्टी द्वारा विधायक चुनाव में अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (2nd List) जारी की गई। इसमें डॉ.रेणु जोगी (Dr. Renu Jogi) से लेकर ऋचा जोगी (Richa Jogi) और पूर्व विधायक को टिकट दिया गया है। साथ ही राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी बिलासपुर और शिक्षाधानी भिलाई से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: BJP की चौथी लिस्ट जारी, डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के खिलाफ भी कैंडिडेट, पढ़ें खबर

Vansh Bahadur

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (Chhattisgarh Janta Congress Jogi) की जारी दूसरी लिस्ट में बिलासपुर के कोटा सीट से पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की विधायक पत्नी डॉ.रेणु जोगी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि बिलासपुर की ही अकलतरा सीट से पार्टी ने रेणु जोगी के पुत्र और वर्तमान पार्टी प्रमुख अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें : प्रेम  प्रकाश के रडार पर देवेंद्र, कहा-कांग्रेस सरकार में कानून व्यस्था ध्वस्त, अपराध, लूट, चोरी, खुलेआम गुंडागर्दी आम बात

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

पार्टी ने कसडोल विधानसभा सीट से मनहरण गुरुसाई को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बालोद जिले की गुंडरदेही सीट से पूर्व विधायक आरके.राय को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इन्हें बनाया प्रत्याशी

इसके अलावा पार्टी ने बिलासपुर की मस्तूरी सीट से चांदनी भारद्वाज, जांजगीर-चांपा जिले की जैजैपुर सीट से टेकचंद चन्द्रा को पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा प्रेमनगर सीट से जगलाल सिंह देहाती, पाली-तानाखार सीट से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर शहर सीट से अखिलेश पाण्डेय, राजधानी के रायपुर ग्रामीण विधानसभा से मनोज बंजारे, बालोद जिले की गुंडरदेही विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय और दुर्ग जिले की भिलाई नगर सीट से जहीर खान को पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें : देवेन्द्र यादव ने भरा नामांकन, BSP कर्मचारियों के बोनस, 50 ग्राम सोना पर BJP-BMS को लपेटा

तय हो चुके हैं 27 प्रत्याशी

गौरतलब है कि पार्टी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था। इसके बाद पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पहले चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इस तरह जनता कांग्रेस जोगी ने पहली लिस्ट के 16 और दूसरी सूची के 12 सहित कुल 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: Durg आ रहीं हैं प्रियंका गांधी, इस रैली में होंगी शामिल, जानें डिटेल