SAIL Rourkela Steel Plant ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील प्रोडक्शन और बिजनेस में उड़ाया गर्दा

  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा अप्रैल-अक्टूबर 2023 के लिए हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय योग्य स्टील का अब तक का सबसे अच्छा उत्पादन दर्ज।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। अपने विकास पथ को जारी रखते हुए सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 7 महीनों में हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय योग्य स्टील के उत्पादन में नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

25,99,262 टन हॉट मेटल, 2396779 टन क्रूड स्टील और 2429833 टन विक्रेय योग्य स्टील बनाकर, इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड की अपेक्षा क्रमश: 4.6 प्रतिशत, 3.2 प्रतिशत एवं 12.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai विकास के साथ है, अपने प्रेमप्रकाश के साथ है: पाण्डेयजी

अप्रैल-सितंबर 2023 तक में कोक ओवन, तीनों सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-5, प्लेट मिल प्लेट्स, एच.आर. प्लेट्स, एच.एस.एम.-1 और एस.डब्ल्यू. पाइप्स ने संचयी ए.पी.पी. लक्ष्य हासिल की है और इसे पार भी कर लिया है। इसके अलावा, अक्टूबर 2023 में हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने 226475 टन का नया मासिक उत्पादन बेंचमार्क स्थापित किया है।

BSP के BRM की क्षमता 0.9 MT,  प्रोडक्शन किया 1,01,111 टन, रचा इतिहास

चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान 4119791 टन सिंटर के सर्वकालिक उच्च उत्पादन के साथ, सिंटर प्लांट सफलता की कहानी के संपूरक बन गए । 70.89 मेगावाट के संयुक्त बिजली उत्पादन के साथ, सी.पी.पी.-1 और सी.पी.पी.-3 ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ निष्‍पादन  किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बीएसपी कर्मचारियों ने संयुक्त यूनियन से कहा-आप आगे बढ़िए, हम हड़ताल में देंगे साथ

अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने अक्टूबर, 2023 में 226475 टन एच.आर. क्‍वायल का उत्पादन करके सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया। अत्याधुनिक मिल ने 30 अक्टूबर, 2023 को 9615 टन स्लैब रोल करके और 9370 टन एच.आर. क्‍वायल का उत्पादन करके एक नया एक दिवसीय रिकॉर्ड बनाया। पाइप प्लांट (ई.आर.डब्ल्यू.) ने 15 अक्टूबर को 575 टन पाइप बनाकर एक दिन में एक नया रिकॉर्ड बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट के कार्मिकों ने जड़े चौके-छक्के, SP-3 Exhauster Ki Shan बना चैंपियन

आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने पूरी टीम को बधाई दी और संयंत्र की लाभप्रदता बढ़ाने के लिए उत्पादन की बढ़ी हुई मात्रा के साथ-साथ अधिक अनुकूलित मूल्यवर्धित उत्पादों के उत्पादन के महत्व पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: सरकारी कर्मचारियों के Qualifying Service के आंकड़ों में ढिलाई, सरकार सख्त