विधायक देवेंद्र यादव के आंखों से टपका आंसू, भिलाई में लहलहाई Sympathy की फसल

  • विधायक देवेंद्र यादव बोले-मेरे व्यक्तिगत जीवन की हत्या कर रहे भाजपाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधानसभा चुनाव में छवि बिगाड़ने और बनाने का खेल चल रहा है। एजेंडा के तहत तीर चलाया जा रहा है। इसी का एक  नमूना भिलाईनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव (Congress candidate Devendra Yadav) के साथ दिखा। लेकिन, खास बात यह है कि जिस फर्जी वीडियो के जरिए छवि खराब करने की कोशिश की गई, वही दांव उल्टा पड़ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

देवेंद्र यादव के समर्थक पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए। सहानुभूति (Sympathy) मिल रही है। खासतौर से महिला वोटरों में देवेंद्र के आंसू को लेकर काफी चर्चा है। घर-घर में बात होने लगी है कि चुनाव के लिए देवेंद्र की छवि को खराब करने का घिनौना खेल खेला गया है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना

देवेंद्र यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक बोल दिया कि मेरे व्यक्तिगत जीवन की हत्या भाजपाई कर रहे हैं। चुनावी मैदान में टिक नहीं पा रहे हैं तो इस तरह का हथकंडा अपना रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Wage Agreement और बकाया एरियर का मुद्दा PM मोदी के कान में बता आए पांडेयजी, पलासा के लिए ट्रेन की मांग

देवेंद्र यादव का कहना है कि भाजपा के नेता मेरा सार्वजनिक जीवन ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत जीवन की भी हत्या कर रहे हैं। एक फर्जी वीडियो जारी करके मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

पेंशन की ताजा खबर: Digital Life Certificate-DLC पर ध्यान दें, 30 नवंबर तक जमा करें जीवन प्रमाण

अगर भाजपा नेता चुनाव जीतना चाहते हैं तो वह आए चुनावी मैदान में और सीधे-सीधे चुनाव लड़े और सच्चाई से चुनाव जीतें।  लेकिन यह झूठे लोग हैं और शहर में झूठ फैला कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया के बताया कि चुनावी समय में भाजपा के नेता अब तक उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगा रहे थे लेकिन अब वे भाजपा के नेता गंदगी फैलाने में जुटे हैं और एक फर्जी गंदी वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।  श्री यादव ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें कुछ माह पहले ही मिली थी, तभी उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

पुलिस ने मामले की जांच भी की है और पुलिस को यह भी पता चला है कि सबसे पहले यह वीडियो हैदराबाद से जारी हुआ था। इसके बाद यहां जिस नम्बर से जारी किया गया वह नम्बर भी पुलिस के पास है,लेकिन वह नंबर लगातार बंद है।

भिलाई में कुछ भाजपा नेता उस फर्जी वीडियो को वायरल करके झूठे फैला रहे हैं, कि वह देवेंद्र यादव का वीडियो है। जबकि वह वीडियो उनका है ही नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

शिकायत के बाद उन्होंने फॉरेंसिक जांच भी करवाई है। जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने मीडिया को दी है।  विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के नेता मेरे व्यक्ति का जीवन पर भी प्रहार कर रहे हैं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन भिलाई की जनता काफी समझदार है। मेरा भी परिवार है,माँ, बच्चा , पत्नी, भतीजे भाई, हजारों बहने मुझे राखी बांधती हैं। वे सब जानते हैं, मेरा ईश्वर जनता है सच्चाई क्या है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश बोले-Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह

मेरे साथ जिस तरह से भाजपा के नेताओं ने गलत व्यवहार किया है या मानवीय दृष्टि से भी गलत है। मीडिया से बात करते-करते विधायक देवेंद्र यादव रो पड़े और उन्होंने रोते हुए कहा कि भाजपा के नेता को चुनाव जीतना है तो जीत जाए, जो करना है करें, पर  इस तरह  की गंदी राजनीति न करें। आज नहीं वे मुझे हराने के लिए कई माह पहले ही उन्होंने यह घिनौना षड्यंत्र रचा था।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant के डिप्लोमाधारी बोनस, पदनाम, इंसेंटिव, वेज एग्रीमेंट को लेकर भड़के, उतरे सड़क पर