CG Assembly Election 2023: 40 लाख वोटर्स, सवा दो सौ उम्मीदवारों का चुनेंगे भाग्य, जानिए कल कहां डाले जाएंगे वोट

  • कुल 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान। बस्तर संभाग के सात जिले और दुर्ग संभाग के चार जिलों के अंतर्गत आने वाले सीटें शामिल है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान सात नवंबर यानी मंगलवार को होगा। पहले चरण के लिए रविवार यानी पांच नवंबर से ही प्रचार और प्रसार का दौर भी खत्म हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा ने किया कॉपी, संकल्प पत्र में किया पेस्ट, विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा…

नियमत: मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रचार बंद कर दिया जाता है। फिलहाल प्रत्याशी, उनके समर्थक और पार्टियों के नेता डोर टू डोर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार का समय खत्म होने के साथ ही राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सभाएं भी नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

वहीं, पहले चरण में कुल दो सौ 23 उम्मीदवार मैदान में है। इन प्रत्याशियों के भाग्य को 40 लाख मतदाता चुनेंगे। इसमें कुल 20 सीटें शामिल है, जिसमें बस्तर संभाग के सात जिले और दुर्ग संभाग के चार जिलों के अंतर्गत आने वाले सीटें शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना

इन सीटों पर होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Congress की बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी  INTUC, राष्ट्रीय फरमान जारी

बस्तर संभाग में दंतेवाडा, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव जिलों की सीटें शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की बात करें तो मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में वोट डाले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

40 लाख से ज्यादा वोटर्स चुनेंगे

पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार छह सौ 81 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 20 लाख 84 हजार छह सौ 75 महिला वोटर्स है। जबकि पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 19 लाख 93 हजार नौ सौ 37 है। वहीं तृतीय लिंग समुदाय के 69 मतदाता भी अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Foundation Day:  12 पुरस्कारों के साथ 49वें कोल इंडिया स्थापना दिवस अवार्ड्स में  SECL ने लहराया परचम