- कुल 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान। बस्तर संभाग के सात जिले और दुर्ग संभाग के चार जिलों के अंतर्गत आने वाले सीटें शामिल है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान सात नवंबर यानी मंगलवार को होगा। पहले चरण के लिए रविवार यानी पांच नवंबर से ही प्रचार और प्रसार का दौर भी खत्म हो चुका है।
नियमत: मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रचार बंद कर दिया जाता है। फिलहाल प्रत्याशी, उनके समर्थक और पार्टियों के नेता डोर टू डोर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार का समय खत्म होने के साथ ही राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सभाएं भी नहीं होगी।
वहीं, पहले चरण में कुल दो सौ 23 उम्मीदवार मैदान में है। इन प्रत्याशियों के भाग्य को 40 लाख मतदाता चुनेंगे। इसमें कुल 20 सीटें शामिल है, जिसमें बस्तर संभाग के सात जिले और दुर्ग संभाग के चार जिलों के अंतर्गत आने वाले सीटें शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें : मोदीजी का भाषण और भाजपा की किरकिरी कर गया किसान सभा, धान से नान तक का दिखाया आईना
इन सीटों पर होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।
बस्तर संभाग में दंतेवाडा, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव जिलों की सीटें शामिल है। जबकि दुर्ग संभाग की बात करें तो मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में वोट डाले जाएंगे।
40 लाख से ज्यादा वोटर्स चुनेंगे
पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार छह सौ 81 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 20 लाख 84 हजार छह सौ 75 महिला वोटर्स है। जबकि पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 19 लाख 93 हजार नौ सौ 37 है। वहीं तृतीय लिंग समुदाय के 69 मतदाता भी अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे।