Bhilai Steel Plant ने ध्वस्त किए 12 साल पुराने रिकॉर्ड्स

  • बीएसपी ने उत्पादन में अप्रैल से अक्टूबर तक अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) ने 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्पादन में इतनी लंबी छलांग लगाई कि हर कोई गदगद हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News:  NMDC के लिए सुनहरा अवसर, ऑस्ट्रेलिया में गोल्‍ड खनन शुरू

अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक, इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में उत्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां दर्ज की है। कोक ओवन में ओवन पुशिंग से लेकर ब्लास्ट फर्नेस कोक, सिंटर, हॉट मेटल और क्रूड स्टील का उत्पादन में बेहतर रिजल्ट आया है।

ये खबर भी पढ़ें :  NPS की ताजा खबर: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, अधिकार और बकाया राशि का पढ़िए जवाब

ब्लूम और बिलेट उत्पादन, विशेष ग्रेड प्लेट उत्पादन और रेल उत्पादन से लेकर कुल फिनिश्ड स्टील और सेलेबल स्टील उत्पादन के साथ-साथ स्टील की लोडिंग, डायरेक्ट डिस्पैच में  संयंत्र ने उच्च प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया है। ऐसा करते हुए, संयंत्र ने अपने 12 साल पहले बनाए गए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार

भिलाई स्टील प्लांट के इन विभागों ने किया कमाल

सिंटर: संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल सिंटर का उत्पादन अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल 5,061,340 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 4,605,346 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: SAIL के इतिहास में बनने जा रहा उत्पादन का नया रिकॉर्ड, कर्मचारियों की भी डिमांड

क्रूड स्टील: क्रूड स्टील का अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 3,296,837 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 3,086,305 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग: इसी कड़ी में संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने, अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में प्रतिदिन 804 इक्यूवेलेंट ओवन की पुशिंग करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पुशिंग रिकाॅर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल ने अक्टूबर में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

कोक ओवन का पिछला सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग का रिकॉर्ड अक्टूबर 2010-11 को प्रतिदिन 766 इक्यूवेलेंट ओवन की पुशिंग का था।

ब्लास्ट फर्नेस कोक: ड्राई बीएफ कोक (Dry BF Coke) का उत्पादन अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल 1,912,502 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 1,828,398 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO 71st Foundation Day 2023: देश के इन कार्यालयों – संस्थाओं ने किया कमाल, झोली भरी पुरस्कारों से

हॉट मेटल: हॉट मेटल का अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 3,483,198 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 3,312,278 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Wage Agreement और बकाया एरियर का मुद्दा PM मोदी के कान में बता आए पांडेयजी, पलासा के लिए ट्रेन की मांग

प्लेट मिल: फिनिश्ड प्लेट का उत्पादन इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में 7,58,223 टन दर्ज किया गया, जबकि पिछला रिकॉर्ड अप्रैल से अक्टूबर 2007-2008 में 7,45,048 टन दर्ज किया गया था।

EPF Central Board Of Trustees: केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में EPFO पर ये बड़े फैसले