EPS 95 उच्च पेंशन: Bhilai Steel Plant के 300 कर्मचारियों-अधिकारियों ने EPFO के खाते में जमा कराया करोड़ों रुपए

  • राशि जमा करने वालों ने साल 2003 के बाद भिलाई स्टील प्लांट की सेवा शुरू की।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS-95 Higher Pension) को लेकर टेंशन कम नहीं हो रह है। हर तरफ सवाल उठाए जा रहे हैं। पेंशन कब से चालू होगी, इसका सही जवाब कोई नहीं दे पा रहा है। तमाम झंझटों के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट के 300 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों ने ईपीएफओ को पैसा जमा करा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

एक-एक कार्मिकों के खाते से एक लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक ईपीएफओ (EPFO) को डिफ्रेंस एमाउंट (Difference Amount) जमा किया गया है। उच्च पेंशन के लिए भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) ने कर्मचारियों व अधिकारियों के सीपीएफ एकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, कोक ओवन की 3 गैलरी ध्वस्त, उत्पादन ठप

राशि जमा करने वालों ने साल 2003 के बाद भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की सेवा शुरू की। इनका सेवाकाल करीब 15 से 20 साल अब भी बचा हुआ है। रिटायरमेंट के बाद ये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल, खाते से पैसा ईपीएफओ के पास चला गया है। भिलाई स्टील प्लांट के करीब 18 हजार कार्मिकों का फॉर्म ईपीएफओ को भेजा गया है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से फॉर्म क्लियरेंस किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension Big News: 33 लाख, 28 लाख तक EPFO के खाता में जमा, पेंशन लेटर पर रोक

ईपीएफओ (EPFO) के उच्चाधिकारियों ने स्वीकार किया है कि अब तक बीएसपी प्रबंधन की ओर से 300 लोगों का पैसा भेजा गया है। इनकी नौकरी 15 से 20 साल बाकी है। 2003 से ज्वाइनिंग है। ऑनलाइन पैसा जमा कराया गया है। इनका औसत एमाउंट 1 से 3 लाख के बीच का है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

वहीं, साल 2021 में रिटायर बीएसपी के दो कार्मिकों ने भी अपना पैसा जमा कर दिया है। इन्हें ईपीएफओ की ओर से डिमांड लेटर जारी किया गया था। इसके आधार पर 15 अक्टूबर को एक कार्मिक ने 33 लाख और 25 अक्टूबर को दूसरे कर्मचारी ने 28 लाख रुपए जमा कर दिया है। डीडी के माध्यम से राशि जमा की गई है। बैंक से जानकारी लिया तो बताया गया कि 31 अक्टूबर को ईपीएफओ के खाते पैसा चला गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  पेंशन की गणना, पात्र, ग्रेच्युटी और Voluntary Retirement की ताजा खबर