EPS 95 Higher Pension: EPFO दिल्ली की तरफ सबकी नजर, पैसे की चाहिए ताजा खबर

  • ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद अब तक पेंशन चालू नहीं होने को लेकर लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर टेंशन बढ़ता जा रहा है। हर किसी की नजर इस वक्त ईपीएफओ पर टिकी हुई है। ईपीएफओ के अधिकारियों की जुबां पर बस, एक ही जवाब है कि दिल्ली से जैसा हुक्म होगा, उसी आधार पर उच्च पेंशन (Higher Pension) की राशि खाते में डाल दी जाएगी। पेंशनर्स के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। लेकिन, यह कब से शुरू होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Vision स्टेटमेंट सर्वे  Bokaro और  Rourkela Steel Plant में अब लाइव

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीएस 95 (EPS 95) को लेकर कवायद शुरू हुई थी। पिछले साल नवंबर में ही सुप्रीम कोर्ट ने पेंशनर्स के पक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद ईपीएफओ ने ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू की। लगातार लोगों ने फॉर्म भरे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : इन पोलिंग बूथों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 100% वोटिंग

डिफ्रेंस एमाउंट तक जमा कर दिया गया। ईपीएफओ की ओर से पेंशन का एक फॉर्मूला दिया गया था। इसी आधार पर लोगों ने पेंशन की गणना की और पैसा ईपीएफओ के खाते में जमा करा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: पहले मतदान दल को करना पड़ा नदी पार, फिर चलना पड़ा 8 KM पैदल, 80% हुई वोटिंग

दावा किया गया था कि पैसा जमा होने के 20 दिन के भीतर पेंशन चालू हो जाएगी। फिलहाल, ऐसा कुछ भी होता दिख नहीं रहा है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि पेंशन कब से चालू होगी।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव आवास लाइव: लंबे समय बाद साथ बैठा परिवार, हर किसी की जुबां पर था-बजने वाला है जीत का डंका

ईपीएफओ रायपुर के अधिकारियों से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर कार्मिक लगातार संपर्क में हैं। एक बार फिर ईपीएफओ के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने पर यही कहा जा रहा है कि जब तक दिल्ली से गाइडलाइन नहीं आती, कुछ भी कहना गलत होगा।

ये खबर भी पढ़ें : चुनावी गहमा-गहमी से CM Bhupesh Baghel को राहत, पिता जी से मिलने पहुंचे अस्पताल

फॉर्मूला क्या होगा? क्या कोई नया फॉर्मूला आएगा? यह अब तक स्पष्ट नहीं है। इसलिए जब तक दिल्ली से आदेश जारी नहीं होता, पेंशन की राशि जारी होना मुश्किल है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: रिजल्ट से पहले यहां बनी सरकार, BJP के दावे-बहुमत से बन रही सरकार, कांग्रेस ने फिर कहा-अबकी बार 75 पार

अधिकारियों के मुताबिक ईपीएफओ मुख्यालय (EPFO Headquarters) को पैसे जमा होने की सारी जानकारी दे दी गई है। बैठकों का दौर जारी है। वहीं, कार्मिकों की जुबां पर है कि नए साल से ही पेंशन चालू होने की उम्मीद लगती है। इंडिया में कहीं से भी अब तक हायर पेंशन चालू होने की खबर नहीं आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई में भारी हंगामा, विधायक का आरोप-मनीष संग 4 लोगों ने  कांग्रेसी पार्षद को पिटा, लाठीचार्ज, बीच बचाव में देवेंद्र चोटिल