Bhilai Steel Plant: कोक ओवन की ध्वस्त 3 गैलरी को महज 17 दिन में फिर से खड़ा किया BSP के होनहारों ने, उत्पादन बहाल

  • बहु-अनुशासी टीमों ने 17 दिनों में कोक ओवन के वाई 98 गैलरी का किया पुनरूद्धार। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने दी बधाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की बहुअनुशासी टीम ने उत्कृष्ट इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों का प्रयोग करते हुए अपने अथक प्रयासों से 17 दिनों में पुनरुद्धार के पश्चात वाई 98 गैलरी से कोयले की आपूर्ति फिर से शुरू करने में सफलता प्राप्त की।

ये खबर भी पढ़ें : मौत के आंगन में BSP कर्मचारी, जैसे-तैसे बच रही जान, शौचालय, रेस्ट रूम का नहीं समाधान

9 नवंबर 2023 को जंक्शन हाउस में झुकाव के कारण तीन गैलरी 97, 98 और 79 क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के साइलो में कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई।

इस गैलरी के माध्यम से कोयले की आपूर्ति को पुनः सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ा काम था, जिसमें पुरानी संरचनाओं को हटाना, साइटों की सफाई, साइट की तैयारी, सिविल फाउंडेशन को सुदृढ करना, बेल्ट और सहायक उपकरण के साथ गैलरी का पुनःनिर्माण शामिल था। स्थिति का आंकलन करते हुए संयंत्र प्रबंधन ने तत्काल टीमों का गठन कर कार्य आरंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Election Big Breaking: CM भूपेश बघेल की पाटन से उम्मीदवारी करें रद्द, निर्वाचन आयोग पहुंची BJP

पहले दिन, प्लांट के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग (ईडीडी) ने संरचना और निर्माण के लिए सभी आवश्यक ड्राइंग उपलब्ध कराया। विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समूहों को कार्य सौंपा गया।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव और उपयोगिताएं) असित साहा और सीजीएम (मैकेनिकल) एसके गजभिए की देखरेख में चौबीसों घंटे निरन्तर कार्य जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023: लेखपाल कर रहा था भाजपा का प्रचार, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

निर्माण कार्यों के लिए बीएसपी के 120 टन क्षमता वाली क्रेन के अलावा, एक विशेष 400 टन क्षमता का उच्च भार वहन करने वाले क्रेन का उपयोग किया गया। स्टोर विभाग और केंद्रीय विपणन संगठन ने फेब्रिकेशन और रिपेयर के लिए सभी आवश्यक स्टील और सहायक उपकरणों की व्यवस्था की।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

इस कार्य में लगी सभी टीमों ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपना-अपना काम सटीकता से किया है। गैलरी के पुनरुद्धार के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज) राजीव पांडे, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी और मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तरुण कनरार के देखरेख में टीमों को कार्यक्षेत्र सौंपे गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सबसे पहले  Bhilai, मनेंद्रगढ़ का आ सकता है रिजल्ट, कवर्धा में होगी देरी

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार ने स्वयं रात्रि पाली में कार्यों की निगरानी की। क्षेत्र में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और कार्यों की प्रगति की ऑनलाइन निगरानी के लिए कैमरे के व्यवस्था क्रमशः विद्युत विभाग और दूरसंचार विभाग द्वारा प्रदान किए गए। संयंत्र की सभी केंद्रीय एजेंसियों और कोक ओवन विभाग ने अतिरिक्त प्रयास करते हुए निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus, एरियर पर तिलमिलाए कर्मचारी, BSP मजदूरों का ऑपरेटिंग अथॉरिटी पर गंभीर आरोप

वाई 98 गैलरी के निर्माण और फेब्रिकेशन के लिए 17 दिनों के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बाद, 26 नवंबर 2023 को लगभग 8.40 बजे गैलरी का मैनुअल मोड पर परीक्षण किया गया और कुछ मिनट बाद वाई 98 में लोड लिया गया।

सभी टीमें अभी भी सक्रिय हैं और गैलरी वाई 97 का फेब्रिकेशन और पुनरुद्धार कार्य शीघ्र ही सम्पन्न होने की संभावना है। साथ ही वाई 79 गैलरी के पुनरुद्धार का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

वाई 98 गैलरी के पुनरुद्धार के साथ ही गैलरी के माध्यम से कुल कोयले आपूर्ति का 50 प्रतिशत फिर से शुरू कर दिया गया है। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने उत्कृष्ट टीम वर्क के परिणामस्वरूप वाई 98 गैलरी के माध्यम से कोयले की आपूर्ति को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया में शामिल सभी टीमों और एजेंसियों के सदस्यों को बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: कर्मचारी के खाते में PF का पैसा कट रहा, लेकिन जमा नहीं हो रहा, यहां करें शिकायत