बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

  • बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा गुरुवार सायं 4.30 को प्रगति भवन में आरोग्यम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क ओपीडी चेक-अप का आयोजन किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association)-ओए द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का सम्मान समारोह एवं आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: कर्मचारी के खाते में PF का पैसा कट रहा, लेकिन जमा नहीं हो रहा, यहां करें शिकायत

बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा गुरुवार सायं 4.30 को प्रगति भवन में आरोग्यम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क ओपीडी चेक-अप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक डॉ. नवीन दारूका M.CH. (Urology) BHU (पथरी, मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन) एवं डॉ. अनुराग चंद्राकर, MBBS, MS (Ortho)  (फेलोशिप इन ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) अपनी सेवाएं देने हेतु उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : National PR Festival 2023: एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

उक्त स्वास्थ्य वार्ता के पश्चात शाम 7:00 बजे से नवम्बर माह में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।  सेवानिवृत्त अधिकारियों में निम्न अधिकारी शामिल हैं-डॉ. राजीव कुमार पाल, सीएमओ (मेडिकल), शिवलाल धनकर, डीजीएम (इंस्ट्रुमेंटेशन) तथा महेन्द्र कुमार, एजीएम (राजहरा माइंस)।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant को मिला एक और नेशनल अवॉर्ड

ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष 2023 में नवम्बर माह तक 135 अधिकारी सेवानिवृत्त हुए है।
सेफी अध्यक्ष एवं आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इस शिविर में आए विशेषज्ञों से परीक्षण कराएं ताकि वे स्वस्थ रह सकें।इस कार्यक्रम की जानकारी ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने दी।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सबसे पहले  Bhilai, मनेंद्रगढ़ का आ सकता है रिजल्ट, कवर्धा में होगी देरी