- स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में हुई l
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने प्रबंधन द्वारा वेज रिवीजन को छोड़कर बायोमेट्रिक की बात करने पर नाराजगी व्यक्ति कीl महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि हमने प्रबंधन से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि बायोमेट्रिक नहीं वेज रिवीजन पर बात कीजिए, वरना संयंत्र में जो भी स्थिति बनेगी उसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा l
ये खबर भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के CM होंगे मोहन यादव, OBC चेहरा पर भाजपा का दांव, 2 डिप्टी सीएम भी
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में हुई l बैठक में सदस्यों ने प्रबंधन द्वारा वेज रिवीजन पर चर्चा ना करते हुए बायोमेट्रिक लगाने की प्रक्रिया शुरू करने पर आक्रोश व्यक्त किया सदस्यों ने कहा कि प्रबंधन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है l उसे टाउनशिप की समस्या,हॉस्पिटल मैं डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी एवं शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी नजर नहीं आ रही है l
7 वर्ष बाद भी हमारा वेज रिवीजन अधूरा है, जिसको लेकर पूरे सेल के कर्मचारी आक्रोशित हैंl इन परिस्थितियों में भी प्रबंधन दबाव पूर्वक बायोमेट्रिक लगाना चाहता है l 4 दिसंबर को सभी ट्रेड यूनियनों ने एक स्वर में इसका विरोध किया l उसके बाद भी प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है l
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि भिलाई प्रबंधन को इंटक यूनियन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वेज रिवीजन के मुद्दे जिसमें 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस एवं बोनस राशि में बढ़ोतरी ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन के मुद्दे पर जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाए l जब तक इन मुद्दों का समाधान नहीं होता है किसी भी स्थिति में बायोमेट्रिक पर कोई चर्चा नहीं होगी l
ये खबर भी पढ़ें : घासीदास-तरण तारण जयंती 2023: 2 दिन तक मटन-चिकन की दुकानें रहेंगी बंद
इस मुद्दे पर भिलाई की सभी यूनियन एकजुट हैl हम चाहते हैं की कर्मचारी भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए यूनियनों के साथ आए तभी हम अपनी मांगों को पूरा कर सकते हैं । एवं प्रबंधन की मनमानी को रोक सकते हैं l
बैठक में यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, एसके बघेल, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सिंह सार्वा, उपकोषाध्यक्ष जी आर सुमन, उप महासचिव धनेश प्रसाद, रमाशंकर सिंह, सी पी वर्मा, जयंत बराते, शिव शंकर सिंह, अनिमेष पसीने, राजकुमार ,रमन मूर्ति, रेशम राठौर, विंसेंट परेरा, आरिफ मंजर, रमेश पाल, गणेश कुमार सोनी, ताम्रध्वज सिन्हा, राकेश तिवारी, राजकुमार, (आर ई डी) जितेंद्र अग्रवाल, ए जे संतोष, अर्जुन कुमार, महेश, खेम सिंह पैकराआदि उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Chief Minister: विष्णु देव साय पहुंचे भगवान राम की चौखट पर