भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने जीता प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022

  • बीएसपी के कोक ओवन की टीम को 5 स्टार प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड तथा ब्लास्ट फर्नेस की टीम को 4 स्टार प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र की दो टीमों ने भुवनेश्वर में ओडिशा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा आयोजित प्रोडक्टिविटी एग्रीन ग्रोथ एवं सस्टेनेबिलिटी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई है। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह भुवनेश्वर के प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल मैरीऑन जनपथ में आयोजित किया गया। इसमें देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों की टीमों ने शिरकत की।

ये खबर भी पढ़ें:  हिर्री डोलोमाइट खदान में लोक कला महोत्सव, आधी रात तक सजी महफिल

इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएसपी की दोनों टीमों को प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता के तहत बीएसपी के कोक ओवन की टीम को 5 स्टार प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड तथा ब्लास्ट फर्नेस की टीम को 4 स्टार प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विदित हो कि बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के महाप्रबंधक मनोज दुबे के मार्गदर्शन में कोक ओवन एवं ब्लास्ट फर्नेस की टीमों ने ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए।

ये खबर भी पढ़ें:   चंडीगढ़-लखनऊ के तर्ज पर SAIL BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को बनाएं PGI, इसी में Bhilai की भलाई

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक तरुण कनरार के नेतृत्व में कोक ओवन की टीम मे शामिल वरिष्ठ प्रबंधक सीओ एंड सीसीडी शशिकांत देव और विभाग के उप प्रबंधक चेतन अशोक फुटाने और ब्लास्ट फर्नेस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एस टोकदार के नेतृत्व में ब्लास्ट फर्नेस टीम में शामिल दोनों उप महाप्रबंधक नवीन कुमार तिवारी और मनीष कुमार तिवारी ने अपने अपने तकनीकी प्रस्तुतियों से निर्णयाकों को प्रभावित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL डाक्टर की पत्नी प्रेरणा मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता से दो खिताब लेकर लौटीं, CM भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

दोनों टीमों ने अपने-अपने विभाग में उत्पादकता बढ़ाने हेतु क्रियान्वित प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतीकरण दिया। इन दोनों टीमों के प्रस्तुतीकरण को भुवनेश्वर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रोडक्टिविटी एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। बीएसपी टीमों की इस उपलब्धि हेतु विभाग प्रबंधन ने बधाई दी है।