- एनजेसीएस बैठक में कुछ रिजल्ट भी निकलेगा या पूर्व की तरह बेनतीजा खत्म होगी, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर दॅ स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for the Steel Industry-NJCS) की बैठक 20 जनवरी को फाइनल हो चुकी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल प्रबंधन की ओर से एनजेसीएस सदस्यों को जारी पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, दोपहर 2 बजे तक एनजेसीएस के किसी भी सदस्य को यह पत्र आधिकारिक रूप से प्राप्त नहीं हुआ था। जबकि मौखिक रूप से सभी को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
20 जनवरी को सुबह 11 बजे से दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें इंटक (INTUC), सीटू (CITU), एटक, एचएमएस (HMS) आदि यूनियन के करीब दो दर्जन सदस्य शामिल होंगे।
सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Chairman Amarendu Prakash) के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। एनजेसीएस के कंवीनर सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह हैं। डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी समेत कई ईडी, सीजीएम व जीएम स्तर के अधिकारी प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Railway Big News: अरुणा नायर ने रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार संभाला
काफी जद्दोजहद के बाद सेल प्रबंधन (SAIL Management) ने बैठक की तारीख घोषित कर दी है। इसके पहले 4 जनवरी की तारीख घोषित हुई थी, जिसको कैंसिल कर दिया गया। केके सिंह की तरफ से जारी पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भाभी जी Bhilai Steel Plant में हैं…
वहीं, एनजेसीएस बैठक (NJCS Meeting) में कुछ रिजल्ट भी निकलेगा या पूर्व की तरह बेनतीजा खत्म होगी, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सेल प्रबंधन पूर्व की बैठकों में यूनियनों को आइना दिखा चुकी है।
खासतौर से बोनस वार्ता विफल होने के बाद एकतरफा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए बोनस की राशि डाल दिया। कर्मचारी भी राशि खर्च कर चुके हैं।
इधर एनजेसीएस यूनियन सदस्यों (NJCS union members) का पारा हाई है। 29 व 30 जनवरी को हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं। 12 जनवरी को हड़ताल की नोटिस दी जाएगी। इससे के बाद एनजेसीएस की बैठक होने जा रही है।
एनजेसीएस बैठक में सेल कार्मिकों के आधे-अधूरे वेतन समझौता, बकाया एरियर, बोनस, एचआरए, भत्ते आदि पर चर्चा होगी। प्रबंधन ने एक दिन की बैठक बुलाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बैठक में कितने मुद्दे हल होते हैं। कर्मचारियों की तरफ से एनजेसीएस लीडर आवाज उठाएंगे। प्रबंधन कितनी मांगों को स्वीकार करती है, यह तो बैठक में ही पता चल सकेगा।