EPS 95 पेंशन पर हंगामा शुरू, EPFO कार्यालय का घेराव, हायर पेंशन, पत्रकारों, विधवाओं का भी ख्याल

  • पेंशनर्स के आंदोलन में ईपीएस 95 हॉयर पेंशन में हो रही लेटलतीफी पर भी आक्रोश जाहिर किया गया। पेंशनर्स ने सरकार और ईपीएफओ को घेरा है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ईपीएस 95 पेंशन (EPS – 95 Pension) को पेंशनर्स सड़क पर उतर चुके हैं। न्यूनतम पेंशन एक हजार से बढ़ाकर साढ़े 7 हजार रुपए करने की मांग की जा रही है। साथ ही आंदोलन में उन विषयों को भी शामिल किया गया है, जिसको ज्यादातर लोग भूलते जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Officers Association चुनाव में देरी पर नाराजगी, अधिकारी पहुंचे ED P&A के पास, अध्यक्ष एके सिंह ये बोले

पत्रकारों का भी ख्याल रखा गया है। मजिठिया बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने की मांग की जा रही है, ताकि पत्रकारों के पेंशन को लेकर रास्ता साफ हो सके।

देशभर के सभी ईपीएफओ कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेशभर से पेंशनर्स पहुंचे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Officers Association चुनाव में देरी पर नाराजगी, अधिकारी पहुंचे ED P&A के पास, अध्यक्ष एके सिंह ये बोले

श्रमिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। ईपीएस 95 (EPS- 95) पेंशन संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant), एलआइसी (LIC), बीएसएनएल (BSNL) आदि संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा…

पेंशनर्स का कहना है कि एक हजार रुपए में परिवार का भरण-पोषण असंभव है। देश की सेवा करने में अपनी पूरी जिंदगी लगाने के बाद 1 हजार रुपए पेंशन हंसी का पात्र है। इसलिए कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट पर अमल करते हुए न्यूनतम पेंशन साढ़े 7 हजार रुपए किया जाए। इसी तरह विधवा पेंशन को भी प्रतिशत शत लागू किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: लोकसभा चुनाव से पहले आंदोलन की नई तारीख, देशभर में पेंशनर्स करेंगे भूख हड़ताल, पढ़िए डिटेल

पेंशनर्स के आंदोलन में ईपीएस 95 हॉयर पेंशन में हो रही लेटलतीफी पर भी आक्रोश जाहिर किया गया। पेंशनर्स ने सरकार और ईपीएफओ को घेरा है। आरोपों की झड़ी लगा दी है। सरकार और ईपीएफओ की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म जमा करने के बाद डिफ्रेंस एमाउंट तक जमा किया जा चुका है। बावजूद, पेंशन चालू नहीं हो रही है। इस बात को लेकर कार्मिक खासा नाराज हैं। दोपहर तक प्रदर्शन चलेगा। इसके बाद ईपीएफओ के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए