- मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत में अलग-अलग पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भी मकर संक्रांति मना रहा है। सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने मेलान मैदान सेक्टर-18 में आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘मकर महोत्सव’ मनाया। संगीत, नृत्य, मौज-मस्ती, चहल पहल, आनंद और हर्षोल्लास से भरे इस रंगारंग और जीवंत समारोह में हजारों की संख्या में राउरकेलवासी शामिल हुए।
गौरतलब है कि, मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत में अलग-अलग पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है। ‘मकर महोत्सव’’ का उद्देश्य विविध सांस्कृतिक उत्सवों को एक मंच पर लाना था ताकि सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग ‘विविधता में एकता’ के सार को आत्मसात कर सकें।
जनप्रतिनिध, अधिकारी और ये पदाधिकारी रहे मौजूद
श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा ओडिशा सरकार के मंत्री सारदा प्रसाद नायक, सांसद सुंदरगढ़ जुएल ओराम, विधायक, रघुनाथपल्ली, सुब्रत तराई, निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आरएसपी एवं बोकारो स्टील प्लांट के अतिरिक्त प्रभार अतनु भौमिक, अध्यक्ष, दीपिका महिला संघति (डीएमएस) सीमा देव भौमिक, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके साहू, कार्यपालक निदेशक (एमएम) एस त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बीके होता, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, डीएमएस के उपाध्यक्षाएं समापिका साहू, डॉ. सुस्मिता दास और नम्रता वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वाईं, आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार, राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स और कई अन्य प्रतिष्ठानों ने इस शानदार महोत्सव में भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसर की पत्नी के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन खींचने की कोशिश
ओडिशा की पारंपरिक वेश-भूषा, पकवान रहा खास
इस कार्यक्रम में व्यक्तियों/सांस्कृतिक समूहों/सामाजिक संगठनों/शैक्षिक संस्थानों आदि की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। प्रवेश द्वार पर एक मंडप पर रखी गईं मकर चौरसिया की वेश-भूषा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां और मकर संक्रांति पर ओडिशा में पारंपरिक तौर पर तैयार किया जाने वाला ख़ास व्यंजन,’मकर चावल’ का वितरण इस उत्सव में खास था।
योग से शास्त्रीय, लोक और आदिवासी नृत्य तक
योग से लेकर शास्त्रीय, लोक और आदिवासी नृत्य, असंख्य रंगोलियों से लेकर बेदाग मेहंदी और चेहरे की कला तक विविध प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक खाद्य पदार्थों और ढेरों मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का एक आकर्षक प्रदर्शन भी शामिल था, जिसने भारी भीड़ को अंत तक अपनी और आकर्षित किये रहा और समग्र उत्सवी माहौल को और दिलचस्प बनाया।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: चुनावी सरगर्मी तेज, जायजा लेने लेने पहुंचीं Durg कलेक्टर
कार्निवल में बालू की कला और कबड्डी मैच आकर्षण का केंद्र
कार्निवल में बालू की कला और कबड्डी मैच आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन का एक और मुख्य आकर्षण ‘पतंग महोत्सव’’ था, जिसमें कई युवाओं और बुजुर्गों ने समान उत्साह के साथ भाग लिया। उभरते गायकों ने Karaoke के साथ जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए मंच की शोभा बढ़ाते रहे।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
विभिन्न विषयों के साथ रणनीतिक तरीके से रखे गए सेल्फी-प्वाइंट भी एक लोकप्रिय आकर्षण साबित हुआ, जिससे कई प्रतिभागी उत्सुकतापूर्वाक यादगार पलों को कैद करने में जुटे दिखे । समापन समारोह में डीआइसी अतनु भौमिक, श्रीमती भौमिक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की।