75th Republic Day 2024: जयंती स्टेडियम में DIC-सेल के डायरेक्टर और दुर्ग में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा

  • बीएसपी में 75वें गणतंत्र दिवस का होगा आयोजन। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता जयंती स्टेडियम में फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 75वें गणतंत्र दिवस का समारोह का भिलाई और दुर्ग में खास आयोजन होगा। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता जयंती स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी तरह दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ध्वज फहराएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। जयंती स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9 बजे बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परेड की सलामी लेंगे और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: बीएसपी के 666 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित

इसके अतिरिक्त प्रातः 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), रिफ्रैक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (रावघाट) द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) द्वारा, सीईजेड कॉम्पलेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल की तारीख आगे बढ़ी, सिर्फ आश्वासन पर सब राजी

इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों में विभागप्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। साथ ही इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : प्रबंधन बोला-SAIL हड़ताल अवैध, BSP के आला अधिकारियों की महाबैठक, CCTV कैमरे से होगी हंगामा करने वालों की पहचान

संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Pt. Jawaharlal Nehru Hospital) में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण भिलाई महिला समाज द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जयंती स्टेडियम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनसीसी, गाईड द्वारा मार्च पास्ट एवं अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही गेडी बाल सहित विविध झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त यूनियन ने कहा – SAIL करप्शन रोक लेता तो एरियर रोकना नहीं पड़ता

गणतंत्र दिवस समारोह में संयंत्र के दौरे पर भिलाई पधारे सेल के स्वतंत्र निदेशक कन्हैया सारदा, सुनीता सारदा एवं ममता सारंगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। संयंत्र के सभी खदानों में संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों NMDC को मिला अवॉर्ड

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा 26 जनवरी को पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा प्रातः 9 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे।
प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.35 मार्च पास्ट, 9.40 बजे परेड कमान्डरों से परिचय, 9.45 बजे शहीद परिवारों का सम्मान, 9.55 बजे परेड कमान्डरों के साथ फोटो सेशन, 10.00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 बजे झांकियों का प्रदर्शन एवं 10.55 बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज