Bhilai Steel Plant: आदिवासियों ने रावघाट माइंस प्रोजेक्ट के लिए दी जमीन, बदले में मिला जॉब ऑफर का लेटर

  • अब तक कांकेर के 108 और बालोद जिले के 37 लोगों सहित कुल 145 लोगों को आईटीआई प्रशिक्षित करने के बाद सेल-बीएसपी में नियुक्त किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन परियोजना के निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग कर रहा है। रेल-लाइन परियोजना से प्रभावित परिवारों में से 177 लोगों को आईटीआई में प्रशिक्षित कर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में रोजगार देने की जिम्मेदारी ली है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: INTUC का दामन कर्मचारियों ने छोड़ा, HMS का थामा

रावघाट रेल परियोजना प्रभावित परिवारों (पीएएफ) के तीन नए सदस्यों को रोजगार के लिए ऑफर लेटर इस्पात भवन में मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार की उपस्थिति में कार्यपालक निदेशक (खदान-रावघाट) समीर स्वरूप द्वारा सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें :  रामनवमी 2024: श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक में हो गई प्लानिंग

इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक-नॉन वर्क्स एवं माइंस) सूरज कुमार सोनी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक रिक्रूटमेंट/एमपीएस) प्रताप नायक, सहायक महाप्रबंधक (माइंस-रावघाट) सचिन रंगारी, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक रिक्रूटमेंट) वसंत कुमार तथा खदान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Coal India News: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के 2 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अब तक कांकेर के 108 और बालोद जिले के 37 लोगों सहित कुल 145 लोगों को आईटीआई प्रशिक्षित करने के बाद सेल-बीएसपी में नियुक्त किया गया है। इनमें 25 से अधिक महिला कर्मचारी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  कोल लॉजिस्टिक्स प्लान और पॉलिसी पर बड़ी खबर

निर्माणाधीन दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन ने न केवल क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी आबादी को रेल कनेक्टिविटी प्रदान की है, बल्कि इसने वनांचल के कई लोगों को रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्व-रोजगार के अवसर भी प्रदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने जीता इनोवेटिव वेस्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के लिए ग्रीनटेक अवार्ड