Suchnaji

Exclusive News: EPS 95 हायर पेंशन शुरू, 10 गुणा तक बढ़ रही पेंशन, SAIL BSP में शुरुआत

Exclusive News: EPS 95 हायर पेंशन शुरू, 10 गुणा तक बढ़ रही पेंशन, SAIL BSP में शुरुआत
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद नया पीपीओ आर्डर रायपुर EPFO कार्यालय से 26 फरवरी 2024 को दिया गया।

अज़मत अली, भिलाई। सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद ईपीएस 95 हायर पेंशन का रास्ता साफ हुआ था। अब बढ़ी हुई पेंशन का पैसा खाते में आने जा रहा है। एक मार्च को नई पेंशन कर्मचारी के खाते में आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  रामनवमी 2024: श्रीराम जन्मोत्सव समिति की बैठक में हो गई प्लानिंग

AD DESCRIPTION

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी से खुशखबरी है। बीएसपी कैंटीन के रिटायर कर्मचारी अप्पा राव पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें रायपुर ईपीएफओ की ओर से पेंशन देने का पत्र 26 फरवरी को मिल गया है। 1 मार्च को खाते में बढ़ी हुई पेंशन भी आएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशनर्स को क्यों नहीं राशन, घर, शौचालय, बिजली-पानी और आयुष्मान भारत का लाभ, कहां है मोदी की गारंटी…

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रथम कर्मचारी कैंटीन में कार्यरत अप्पा राव का सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद नया पीपीओ आर्डर रायपुर EPFO कार्यालय से 26 फरवरी 2024 को दिया गया।

इनकी नई पेंशन या बढ़ी पेंशन फरवरी 2024 से प्रारंभ हो गई है। जिन्होंने डिमांड ड्राफ्ट जमा कर दिया है, उनका बढ़ा हुआ हायर पेंशन PPO ऑर्डर कुछ ही दिनों में आने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशनर्स को क्यों नहीं राशन, घर, शौचालय, बिजली-पानी और आयुष्मान भारत का लाभ, कहां है मोदी की गारंटी…

1872 रुपए थी पुरानी पेंशन, नई पेंशन होगी 4122 रुपए

इंटक के पूर्व नेता राजेंद्र पिल्लै के मुताबिक अप्पा राव को 26 फरवरी को ईपीएफओ ने ऑर्डर लेटर जारी कर दिया है। पुरानी पेंशन के रूप में इन्हें 1872 रुपए मिलता था। नई पेंशन फरवरी में बन गई है, जो 4122 रुपए है। लेंथ आफ सर्विस 10 साल ही थी।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95: NAC के प्रस्ताव पर सिफारिश होगी या नहीं, सुप्रीम पर नज़र

एस-1 में ज्वाइन किए थे। एस-3 में रिटायर हो गए। 2 लाख रुपए जमा करना पड़ा था। करीब 80 हजार रुपए एरियर बना है। लेटर में कहा गया है कि फरवरी में पेंशन चालू हो रही है। 1 मार्च को बढ़ा हुआ हायर पेंशन मिल जाएगा। अप्रैल 2024 में रिटायर होंगे। बता दें कि 58 साल में ही पेंशन शुरू हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension: पेंशनर्स वोटर भी हैं, लोकसभा चुनाव में करेंगे उलटफेर…

देशभर में 500 लोगों को पेंशन चालू करने का लेटर

बताया जा रहा है कि ईपीएफओ की असिस्टेंट कमीशनर दिल्ली अपराजिता जग्गी ने एक बयान में कहा है कि देशभर में 500 लोगों को पेंशन चालू करने का लेटर दे दिया गया है।

लेखा-जोखा में समय लगा है। एक बार व्यवस्थित होने के बाद तेजी से ऑर्डर लेटर जारी होने लगेगा। साथ ही इस बात पर भी विराम लगता दिख रहा है कि ईपीएफओ पेंशन नहीं देगी।

ये खबर भी पढ़ें :  हरियाणा से पेंशन पर खबर, पढ़िए EPS 95 न्यूनतम पेंशन, EPFO और सरकार का मास्टरस्ट्रोक

जानिए कितने गुणा तक बढ़ रही ईपीएस 95 हायर पेंशन

नए पीपीओ ऑर्डर के साथ ही एरियर का शीट दिया जा रहा है। इसका एमाउंट कब देंगे, यह उल्लेख नहीं है। हायर पेंशन की शुरुआत होते ही अब हिसाब लगना शुरू हो गया है।

राजेंद्र पिल्लै को वर्तमान में 3800 रुपए पेंशन मिल रही है। नई पेंशन 30 हजार रुपए आएगी। 18 लाख जमा करेंगे। 12 लाख रुपए एरियर मिलेगा। 58 साल 2020 में हो चुका है। इस तरह करीब 10 गुना तक पेंशन बढ़ रही है। इसी तरह अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से पेंशन बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन, राष्ट्रीय आंदोलन समिति और चुनाव पर निशाना साध रहे पेंशनर्स