Bhilai Steel Plant की आग बुझी, लेकिन सवाल सुलग रहे…देखिए वीडियो

  • आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से सूखे स्ट्रक्चर में आग लगी।
  • देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था।
  • जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो सकेगा कि शार्ट सर्किट से आग लगी या कोई और कारण है?

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में बुधवार रात लगी आग ने हड़कंप मचा दिया है। रात 12 बजे तक आग की लपटों ने कोहराम मचाया। उच्च प्रबंधन की रातभर नींद उड़ी रही। हादसे की खबर को सबसे पहले Suchnaji.com ने रात में ही प्रसारित किया।

गनीमत यह रहा कि जिस स्थान पर आग लगी है, वह बंद था। उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा। न ही बाई प्रोडक्ट सीधेतौर पर चपेट में आया। अन्यथा आग को काबू करना मुश्किल हो जाता।

इसलिए प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन सीसीडी (Coke Oven CCD) के अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर (Ammonia Stripping Tower) में आग (Fire) लगी थी। सुबह से ही उच्चाधिकारी मौका-मुआयना करते रहे। पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा।

पढ़िए आग कैसे लगी

बताया जा रहा है कि सीसीडी 3 प्लांट के लिए वाटर कूलिंग सिस्टम बना हुआ है। कोक को ठंडा करने के बाद जो पानी निकलता है, उसको फिल्टर करते हैं। फिल्टर करने के लिए लकड़ी का स्ट्रक्चर बना है।

यह आधा-अधूरा ही है। इसको तैयार करने के लिए नया टेंडर होने वाला है। इसी के बगल से इलेक्ट्रिक की केबिल गुजरी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से सूखे स्ट्रक्चर में आग लगी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था। जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो सकेगा कि शार्ट सर्किट से आग लगी या कोई और कारण है?

लकड़ी का स्ट्रक्चर बिल्कुल सूखा था

प्लांट बंद होने की वजह से लकड़ी का स्ट्रक्चर बिल्कुल सूखा था। इसलिए आग तेजी से फैलती गई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Authority of India Limited) सेल (SAIL) के प्लांट में  आग की खबर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

कुछ कार्मिकों का कहना है कि प्रोडक्शन साइट से करीब 300 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ है। बीच में सड़क बनाई गई है ताकि आग फैलने न पाए। इसलिए सब बाल-बाल बच गया।

नुकसान का आकलन किया जा रहा

फिलहाल, भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन सीसीडी (Coke Oven CCD) के अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर (Ammonia Stripping Tower) में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

BSP प्रबंधन का आया पक्ष-संयंत्र में आगजनी, उत्पादन अप्रभावित

संयंत्र के कोल केमिकल्स विभाग के PETP एरिया में पिछले 10 वर्ष से बंद पड़े अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में बीती रात लगभग 10.45 बजे आग लग गई। संयंत्र का अग्नि शमन विभाग तुरंत आग को बुझाने में लग गया और लगभग एक घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इस घटना में कोई जनहानी नही हुई। इस घटना से संयंत्र के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है।