Suchnaji

राजहरा खदान के सुरक्षा गार्डों को फरवरी से नहीं मिला वेतन, इस्पात भवन में CITU का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 11 से, यहीं बैठते हैं DIC-ED

राजहरा खदान के सुरक्षा गार्डों को फरवरी से नहीं मिला वेतन, इस्पात भवन में CITU का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 11 से, यहीं बैठते हैं DIC-ED
  • इस्पात भवन है प्रतिबंधित एरिया। विरोध-प्रदर्शन की नहीं होगी अनुमति। जबरन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के आयरन ओर माइंस दल्ली राजहरा के सिक्योरिटी गार्डों को फरवरी से वेतन नहीं दिया गया है। इसके खिलाफ अब आक्रामक लड़ाई शुरू होने जा रही है। राजहरा प्रबंधन से बार-बार गुहार लगाने का कोई असर नहीं हो रहा है। इसको देखते हुए हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (सीटू) ने तय किया है कि इस्पात भवन में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बीएसपी का हृदय स्थल इस्पात भवन में ही डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और ईडी पीएंडए, ईडी फाइनेंस, ईडी माइंस सहित दर्जनों विभागों के मुखिया यहीं बैठते हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   रांची चिड़ियाघर को 2 मादा तेंदुआ देकर 2 नर तेंदुआ लाया बोकारो स्टील प्लांट, नए रूप में जल विहार, कीजिए दीदार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सचिव प्रकाश सिह क्षत्रिय ने बताया कि M/S CDO सिक्योरिटी एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के अंतर्गत राजहरा माइंस में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का फरवरी-मार्च और अप्रैल 2023 तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है। इसके अलावा जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक माइंस एवं रात्रि कालीन भत्ता का भुगतान 10 मई न किए जाने के संदर्भ में आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL के ट्रेनीज ने कौन सा पाप कर दिया, कोई ध्यान नहीं दे रहा, MTT पर सबकुछ न्योछावर

पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार के द्वारा पिछले 8 माह से वेतन भुगतान में काफी अनियमितता की जा रही है, जबकि वेतन भुगतान अधिनियम के अनुसार प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना है। सुरक्षा कर्मियों के नियमित वेतन भुगतान के लिए पिछले कई माह से ठेकेदार एवं बीएसपी प्रबंधक से निरंतर चर्चा एवं अनुरोध किया जा रहा है। किंतु वेतन भुगतान की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें:  सूद पर पैसा और बच्चों की पढ़ाई, न-बाबा-न, EPFO दे रहा लाखों रुपए एजुकेशन एडवांस | PF Advance For Higher Education

पिछले 2 माह का वेतन एवं भत्ते तीसरे महीने बीत जाने पर भी नहीं मिलने से श्रमिक को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा गार्ड और सीटू यूनियन 11 मई से इस्पात भवन भिलाई के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए आ रहे हैं।
यूनियन की ओर से इस आशय का पत्र ठेका आपरेटिंग अथारिटी डीजीएम टाउनशिप डिपार्टमेंट/हार्टिकल्चर भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई को दिया गया। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य महाप्रबंधक खदान एवं रावघाट भिलाई इस्पात संयंत्र, मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा, महाप्रबंधक नगर प्रशासक राजहरा, महाप्रबंधक कार्मिक खदान भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, महाप्रबंधक कार्मिक आईआर भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक आईओसी राजहरा, M/s CDO सिक्योरिटी एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के नाम को दिया गया है।