Big News: तीसरे नंबर पर रहे बसपा, गोंगपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की कुंडली खंगाल रही कांग्रेस-भाजपा

  • लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों को मिले वोट प्रतिशत से कम अंतर से जीत-हार का मार्जिन रहा है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में छत्तीसगढ़ के प्रमुख राजनैतिक दल जोर आजमाइश कर रहे है। प्रदेश की 11 में से अधिकांश सीट जीतने का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) रणनीति के तहत प्रचार-प्रसार व अन्य मैनेजमेंट कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : कुम्हारी बस हादसे में दम तोड़ने वालों की संख्या पहुंची 13, घायल 10, मरने वालों में Bhilai से ज्यादा, पढ़िए सबके नाम

वहीं, दोनों प्रमुख पार्टी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों की कुंडली खंगाली जा रही है। प्रदेश की 11 में से अधिकतर सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा-BSP) के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर थे। जबकि कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी कांग्रेस और भाजपा के बाद तीसरे स्थान पर काबिज थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

कम अंतर से जीत-हार का मार्जिन रहा

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों को मिले वोट प्रतिशत से कम अंतर से जीत-हार का मार्जिन रहा है। कांग्रेस-भाजपा इन प्रत्याशियों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है। साथ ही ‘इन्हें किस क्षेत्र के किस वर्ग, समाज, समूह आदि का वोट प्राप्त हुआ था’ तमाम बातों की जानकारी जुटाने दोनों प्रमुख पार्टियां लगी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Tata Steel और Tenaris बनी Steel Sustainability Champions, लिस्ट में JSW Steel Limited भी

यह थे तीसरे नंबर पर

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 सीट पर बसपा, गोंगपा और निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे स्थान पर थे। बस्टर में CPI उम्मीदवार रामू राम मौर्या, बिलासपुर में BSP के उत्तम दास, दुर्ग में BSP की गीतांजलि सिंह, जांजगीर-चांपा से BSP के दाऊ राम रत्नाकर, रायगढ़ से बसपा उम्मीदवार इनोसेंट कुजूर, रायपुर से बसपा उम्मीदवार खिलेश साहू, राजनांदगांव से बसपा प्रत्याशी रविता लकड़ा, सरगुजा से गोंगपा उम्मीदवार आशादेवी पोया, कोरबा से गोंगपा प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम, कांकेर से निर्दलीय उम्मीदवार हरिसिंह सिदार और महासमुंद से निर्दलीय प्रत्याशी इवेंद्र सिंह ठाकुर तीसरे स्थान पर थे।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur में भीषण आग से सामना कर लौटे BSP के दमकल कर्मियों ने SAIL का सीना किया चौड़ा