- 257 कंप्लेन विचार और मंथन करने के बाद फिलहाल ड्राप कर दिए गए हैं।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश भर में बीते 15 मार्च को चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावी कार्यक्रम तय होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होते ही कई बड़े कार्यक्रम, सभाओं आदि आयोजनों पर रोक लग जाती है। इसके लिए नियमावली के अंतर्गत संबंधित जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है।
वहीं, सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए लोग बड़ी सभाएं, बड़ा सामूहिक कार्यक्रम जहां बड़े स्तर पर जनसमूह मौजूद हो ऐसे कार्यक्रम चुनाव में काफी होते है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद से इसके नियम में सख्ती कर दी जाती है। इसके लिए नियमत: जिला प्रशासन के संबंधित अफसर से परमिशन लेनी पड़ती है।
वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) ने अलग-अलग काम के लिए मोबाइल एप्लीकेशन बनाए है। इसी में से एक है सी-विजिल एप। सी-विजिल एप के माध्यम से लोग प्रचार और प्रसार संबंधी कार्यक्रम के लिए सभाओं की अनुमति मांग रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक चुनावी प्रचार और प्रसार से संबंधित सभाओं के लिए लगभग दो हजार (2,000) एप्लीकेशन प्राप्त हो चुके है। आचार संहिता लागू होने से अब तक प्रचार और प्रसार तथा सभाओं के लिए अब तक करीब दो हजार एप्लीकेशन मिल चुके है। इसमें से एक हजार सात सौ (1,726) एप्लीकेशंस पर विचार करने के बाद परमिशन दे दिया गया हैं।
सी-विजिल एप्लीकेशन के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों को तोड़ने वालों पर निरंतर एक्शन लिया जा रहा हैं। डिपार्टमेंट अफसरों की माने तो अभी तक डिपार्टमेंट को आठ सौ 18 (818) कंप्लेन मिल चुकी हैं। इसमें से पांच सौ 61 (561) कंप्लेन पर एक्शन लिया जा चुका हैं। जबकि दो सौ 57 (257) कंप्लेन को विचार और मंथन करने के बाद फिलहाल ड्राप कर दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंतजार खत्म अब मतदान, लाइव वीडियो से नजर रखेगा चुनाव आयोग