Big Breaking News: मान्यता प्राप्त यूनियन BMS दफ्तर पर छापा, जानिए वजह

बीएमएस के एक गुट ने उच्च प्रबंधन से शिकायत की थी कि यूनियन के पदाधिकारी कार्यालय को किराए पर दे चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस में गुटबाजी का असर अब दिखने लगा है।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

बीएमएस नेताओं की शिकायत पर ही ईडी पीएंडए पवन कुमार ने तीन सदस्यीय जांच कमेट बनाई। कमेटी ने यूनियन दफ्तर पर छापा मारा। मौके पर मिले साक्ष्यों को कैमरे में कैद किया। विस्तृत रिपोर्ट उच्च प्रबंधन को सौंपी जाएगी। सात दिन के भीतर खामियों को नहीं सुधारा गया तो कार्यालय आवंटन को रद्द करने का भी दावा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 6 अधिकारी और 55 कर्मचारी बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर

बीएमएस के एक गुट ने उच्च प्रबंधन से शिकायत की थी कि यूनियन के पदाधिकारी कार्यालय को किराए पर दे चुके हैं। टेंट के सामान यहां रखे हुए हैं। यहीं से टेंट संचालक कारोबार करता है। इस बात को संज्ञान में लेकर ईडी पीएंडए पवन कुमार ने जांच कराया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

आरआर डिपार्टमेंट (RR Department) के जीएम जेएन ठाकुर, डीजीएम विकास चंद्रा, सीनियर मैनेजर रोहित हरित ने छापेमारी की। बीएसपी प्रबंधन (BSP Maagement) के मुताबिक मौके पर महासचिव चन्ना केशवलू मिले। कार्यालय परिसर में टेंट का सामान रखा मिला। बाउंड्री को तोड़कर पिछले छोर पर गेट लगाया गया। इस बारे में महासचिव ने जवाब दिया कि मार्केट एरिया में गेट होने से दिक्कत होती है। इसलिए नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) से पीछे एक गेट लगाने की मांग की गई थी। लेकिन, नगर सेवाएं विभाग गेट नहीं लगा सका। इसलिए यूनियन ने गेट लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जून से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य, 15 मई तक यहां होगा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि बीएमएस को सेक्टर-6 हेल्थ सेंटर कार्यालय के लिए आवंटित किया गया है। यूनियन में गुटबाजी की वजह से खींचतान काफी बढ़ गई है। प्रबंधन की तरफ से बताया जा रहा है कि महासचवि चन्ना केशवलू को नोटिस जारी कर दिया गया है। यूनियन की तरफ से अधिकारियों को आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर सारा सामान हटा लिया जाएगा। पूर्व में एक कार्यक्रम के दौरान ये सामान आया था। जो अब तक जा नहीं सका है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 126 कर्मचारी-अधिकारी रिटायर, ईडी ने दी विदाई

जानिए महासचिव चन्ना केशवलू ने क्या कहा…

बीएमएस के महासचिव चन्ना केशवलू का पक्ष जानने के लिए सूचनाजी.कॉम ने फोन लगाया। ईडी पीएंडए द्वारा जांच कमेटी बनाने और छापेमारी पर सवाल को सुनते ही चन्ना केशवलू ने पूरे घटनाक्रम से ही इन्कार किया। कहा-कोई जांच के लिए नहीं आया था। बीएसपी आइआर विभाग के कुछ अधिकारी यहां से गुजर रहे थे, रुक गए और चाय पीकर चले गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदान की स्याही दिखाओं, मन पसंद खाना खाओं, Bhila के इस इंटरनेशनल होटल में 12 मई तक बंपर ऑफर