- भिलाई इस्पात संयंत्र में लगेगा सोलार पावर सिस्टम।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों (Non-Conventional Sources of Energy) में भी एक बड़ा निवेश किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भिलाई में अपने प्लांट परिसर और टाउनशिप की अलग अलग बिल्डिंग्स की छतों पर सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली (सोलर एनर्जी सिस्टम) स्थापित करने का निर्णय लिया है।
बीएसपी (BSP) ने हाल ही में प्लांट परिसर के भीतर सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
सोलर एनर्जी सिस्टम (Solar Energy System) स्थापित करने की इस योजना से लगभग 2 मेगावाट बिजली पैदा होगी। इसके अलावा, टाउनशिप में आवासों और ऑफिस की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की परियोजना भी चल रही है।
जिसमें लगभग 3 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने पर हर साल 2,900 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी। जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
इसके अलावा इसी साल 9 मई को मरौदा-1 जलाशय में 15 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर प्लांट (Floating Solar Plant) की स्थापना के लिए बीएसपी और एनटीपीसी-सेल पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) (NTPC-SAIL Power Supply Company Limited (NSPCL)) के बीच एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर भी हस्ताक्षर किए गए थे। जिससे ऊर्जा के संरक्षण और अक्षय ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ संयंत्र के कार्बन फुटप्रिंट में सुधार होगा।
बात अगर आगामी अन्य सोलर प्रोजेक्ट्स की करें तो 35 mw का सोलर प्लांट मरौदा 2 जलाशय में तथा 40 mw का प्लांट नंदिनी में भी प्रस्तावित है।