- Role of Endoscopic Ultrasonography in the Management of Pancreatobilliary Diseases विषय पर मंथन।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) चैप्टर (Indian Medical Association (IMA) Chapter) में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन में बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। इस कार्यक्रम में पचास से अधिक नए चिकित्सक आईएमए से जुड़े।
बोकारो स्टील सिटी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) चैप्टर के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्रा ने कार्यक्रम में नए चिकित्सकों सहित सभी का स्वागत किया। सेमिनार के आयोजित व्याख्यान में मेंदॉंता अस्पताल, राँची के वरीय सलाहकार डॉ संगीत सौरव ने “पित एवं अग्न्यासय की बीमारियों में एंडोस्कोपी के द्वारा अल्ट्रासाउंड एवं उपचार” (Role of Endoscopic Ultrasonography in the Management of Pancreatobilliary Diseases) विषय पर अपने विचार एवं अनुभव को साझा किए।
इस अवसर पर आईएमए के एकेडमिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ आरके गौतम द्वारा बोकारो चैप्टर के अध्यक्ष डॉ आरके मिश्र को सम्मानित किया गया। बोकारो चैप्टर के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार तथा सेक्रेटरी डॉ गौरव विशाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुमिता श्रीवास्तव, डॉ संदीप एवं डॉ अनुपमा ने किया।
ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल