- भिलाई स्टील प्लांट की मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस में गुटबाजी का दिख रहा असर।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस पर एक बार फिर आफत आ गई है। गुटबाजी इतनी बढ़ चुकी है कि अब 5 पदाधिकारियों को बाहर करने का रास्ता तैयार हो गया है। चंदा वसूली और लेटर पैड के इस्तेमाल के आरोप में महामंत्री चन्ना केशवलू ने 5 पदाधिकारियों को नोटिस दे दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: निजी अस्पतालों के विकास के लिए BGH को किया जा रहा बर्बाद
आरोपों की पुष्टि खुद महामंत्री चन्ना केशवलू ने Suchnaji.com से की है। उनका कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ठेकेदारों से वसूली करते हुए उन्होंने रंगे हाथ पकड़ा है। बीएमएस को बदनाम करने की साजिश की गई है। इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएमएस के केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में मामला लाया जा रहा है।
नियम के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। चंदा वसूली की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि नज़ीर बन सके। कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा, संयुक्त महामंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी को नोटिस दिया गया है। वहीं, नोटिस पाने वाले श्रमिक नेताओं का पक्ष आते ही खबर अपडेट की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : शपथ पत्र को लेकर Bhilai Steel Plant के खिलाफ भड़के टाउनशिप के व्यापारी
पढ़िए महामंत्री चन्ना केशवलू की ओर से जारी नोटिस का मजमून…
रविशंकर सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष)
विषयः आपके द्वारा संगठन के निर्देशों का बार बार अवहेलना करने के संबंध में अंतिम नोटिस।
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ द्वारा प्रेषित नोटिस पत्र क्रमांक 01 /दिनांक 4/5/2024 के माध्यम से। आपको स्पष्ट रूप से समझाइस दी गई थी कि आप किसी भी प्रकार का विज्ञप्ति अथवा लिखा पढ़ी बिना महामंत्री के संज्ञान में लाए नहीं करेंगे। लेकिन देखने में आ रहा है कि आप बार बार समझाइश देने के बाद भी समाचार पत्रों में संगठन का लेटर पैड का उपयोग बिना महामंत्री के संज्ञान में लाए दुरुपयोग कर रहे है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में लीज मामला सुलझा नहीं, अब उलझा, PM Modi और सांसद तक आई ये बात
आप के द्वारा संगठन व महामंत्री के बगैर जानकारी के रसीद बुक का इस्तेमाल कर ठेकेदारों से अवैध वसूली करना संगठन के विरुद्ध कार्य करना एवं संगठन को बदनाम करने का कार्य है। इसलिए आपको पुन एव अंतिम स्पष्टीकरण दिया जा रहा है कि आप 72 घंटे के अंदर अपना इस पत्र का लिखित रूप से जवाब देवे जवाब नहीं देने पर माना जाएगा कि आप अपनी गलती स्वीकार कर लिये है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाएगा ।
विनोद उपाध्याय, उपाध्यक्ष
विषय: संगठन के जानकारी के विरुद्ध अवैध रूप से चंदा वसूली करने के संबंध में।
आपके विषय में यह लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि आपके द्वारा बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री होने के नाते मेरे द्वारा जांच करने पर जो साक्ष्य मिले, जिससे यह पुष्टि होता है कि आपके द्वारा बिना संगठन की जानकारी एवं बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदे की राशि के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।
आपके इस कृत्य से संगठन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए इस पत्र के प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आईपी मिश्रा, उपाध्यक्ष
विषय: संगठन के जानकारी के विरुद्ध अवैध रूप से चंदा वसूली करने के संबंध में।
आपके विषय में यह लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि आपके द्वारा बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री होने के नाते मेरे द्वारा जांच करने पर जो साक्ष्य मिले, जिससे यह पुष्टि होता है कि आपके द्वारा बिना संगठन की जानकारी एवं बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदे की राशि के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।
अत: आपके इस कृत्य से संगठन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए इस पत्र के प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
हरिशंकर चतुर्वेदी, संयुक्त महामंत्री
विषय: संगठन के जानकारी के विरुद्ध अवैध रूप से चंदा वसूली करने के सम्बन्ध में।
आपके विषय में यह लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि आपके द्वारा बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदा वसूली की जा रही है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री होने के नाते मेरे द्वारा जांच करने पर जो साक्ष्य मिले, जिससे यह पुष्टि होता है कि आपके द्वारा बिना संगठन की जानकारी एवं बिना रसीद के यूनियन के नाम पर चंदे की राशि के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।
अत: आपके इस कृत्य से संगठन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए इस पत्र के प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : BSP में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक से हाजिरी अनिवार्य करने पर भड़का BMS, लिया यह फैसला