Durg Breaking: जल्दी-जल्दी स्टोर कर लें पानी, सप्लाई रहेगी बंद, 28 से ज्यादा वार्ड में जलसंकट, बढ़ेगी मुश्किलें

24 MLD फिल्टर प्लांट के ट्रांसफॉर्मर के आसपास सफाई कार्य किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग नगर में 11 जुलाई को पानी की सप्लाई नहीं होगी। आप भी अपने घर में पानी स्टोर करके रख लें। साथ ही हर बार पुराने पानी को फेंक कर नए पाने को भरने की प्लानिंग होगी तो कल ऐसा आप नहीं कर पाएंगे। क्योंकि गुरुवार को दुर्ग में पानी सप्लाई नहीं होगी।

24 MLD फिल्टर प्लांट के ट्रांसफॉर्मर के आसपास सफाई कार्य किया जाएगा। इसके कारण 11 जुलाई को शट डाउन किया जा रहा है। मतलब गुरुवार के प्रथम पाली यानी सुबह जलापूर्ति नहीं होगी। दुर्ग नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को शाम में द्वितीय पाली में पानी सामान्य ढंग से नहीं होगी।

गुरुवार को लिए जा रहे शटडाउन के कारण दुर्ग शहर के कई इलाकों में 11 जुलाई को फर्स्ट फेज में पानी नहीं आएगा। सेकंड फेज यानी शाम को जलापूर्ति होगी, लेकिन सामान्य नहीं रहेगा।

दुर्ग नगर निगम के अफसरों ने कहा कि जिन स्थानों पर मांग की जाए और जहां आवश्यकता होगी वहां टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी।
अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि नागरिक समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें।

यहां पड़ेगा प्रभाव

प्रभावित क्षेत्र में पद्मनाभपुर पानी टंकी : कसारीडीह पूर्व वार्ड-43, बाबा गुरुघासीदास वार्ड-44, पद्मनाभपुर पश्चिम वार्ड-45, पद्मनाभपुर पूर्व वार्ड-46 में प्रभावित रहेगा।
शंकर नगर पानी टंकी : शंकर नगर पश्चिम वार्ड-10, शंकर नगर वार्ड-11, मोहन नगर पश्चिम वार्ड-12, मोहन नगर पूर्व वार्ड-13 में जलापूर्ती प्रभावित रहेगी।
शक्तिनगर पानी टंकी : सिकोला बस्ती उत्तर वार्ड-16, औद्योगिक नगर उत्तर वार्ड-17, औद्योगिक नगर दक्षिण वार्ड-18, शहीद भगत सिंह दक्षिण वार्ड-19, शहीद भगत सिंह उत्तर वार्ड-20, तितुरडीह वार्ड-21, स्टेशन पारा वार्ड-22 में प्रभाव पड़ेगा।
गिरधारी नगर पानी टंकी : स्वामी विवेकानंद वार्ड-09, मरारपारा वार्ड-05, ठेठवारपारा वार्ड-06 में पानी नहीं आएगी।
हनुमान नगर पानी टंकी : शहीद भगत सिंह दक्षिण वार्ड-21, शहीद भगत सिंह तितुरडीह वार्ड-22, ट्रांसपोर्ट नगर पानी टंकी से करहीडीह वार्ड-16, शनिचारी बाजार पानी टंकी से तमेरपारा वार्ड-30, आपापुरा वार्ड-31, चंडी मंदिर वार्ड-33, शिवपारा वार्ड-34, रामदेव मंदिर वार्ड-35, गंजपारा वार्ड-36, आजाद वार्ड-37 में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।