- रथ की बदली दिशा। श्रीमंदिर की ओर घुमा रथ।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति सेक्टर-4 (Jagannath Samiti Sector 4) के तत्वाधान में सेक्टर-10 में स्थित गुण्डिचा मंडप में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव (Rath Yatra Festival of Mahaprabhu Shri Jagannath) का पांचवा दिन हेरा पंचमी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गुण्डिचा मंडप, सेक्टर-10 में सार्वजनिक भोग व अन्न प्रसाद का वितरण किया गया। आठ हजार से अधिक भक्तों ने भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने श्री जगन्नाथ स्वामी जी की पूजा अर्चना की।
ये खबर भी पढ़ें रथयात्रा महोत्सव अपडेट: महाप्रभु का अब नए भेष में दर्शन, ओडिसी नृत्य ने लूटी वाहवाही
रूठे लक्ष्मी को मनाया, रथ की बदली दिशा
विदित हो की रथयात्रा उत्सव का एक महत्वपूर्ण अवसर है हेरा पंचमी। इस दिन परम्परानुसार माँ लक्ष्मी रुष्ट होकर श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 से निकलकर गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 पहुंचती हैं ,जहाँ देवी लक्ष्मी के अनुचर भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को तोड़ते हैं तथा उनके पुजारी को रथ से बांध देते हैं।
देवी लक्ष्मी भगवान श्री जगन्नाथ से पूछती है कि तीन दिन बोलकर गए थे,आज पॉंच दिन हो गये। आप मंदिर नहीं लौटे। आपने मुझे श्रीमंदिर में अकेला छोड़कर अपने भाई बलभद्र देव व बहन देवी सुभद्रा को लेकर मौसी के घर (गुण्डिचा मंडप) घुमने चले आए। श्री जगन्नाथ जी व माता लक्ष्मी आपस मे संवाद करते हैं।
वे रूठी लक्ष्मी को शीघ्र मंदिर लौटने का आश्वासन देकर मना लेते हैं। आज के ही दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ की दिशा बदल कर वापस मंदिर की ओर कर दी गयी है। मां लक्ष्मी संतुष्ट होकर अपने अनुचरों को पुजारी को छोड़ने का आदेश देती है तथा माता लक्ष्मी वापस मंदिर लौट जाती हैं। श्रीमती सुनीता पात्रो ने लक्ष्मी की भूमिका निभाई।
महिलाओं ने दिया योगदान
हेरा पंचमी का यह कार्यक्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सम्पन्न किया गया। सुनीता पात्रो ने लक्ष्मी जी के रूप हेरा पंचमी का कार्यक्रम संपन्न किया।इस हेरापंचमी कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के महिला सदस्यों सुजाता साहू, कादम्बिनी प्रधान, कुनी स्वाईं,शैलबाला पात्रो,जमुना नाहक,रश्मि नायक,रीता स्वाईं,स्वाति बिस्वाल,झुनु महान्ति, संध्या महापात्र, प्रभावती महाराणा, मणि प्रभ स्वाईं,रीना दलाई आदि ने महत्वपूर्ण भागीदारी प्रदान की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम
भजन पर झूमे भक्त
महिला समूह द्वारा प्रस्तुत भजन ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भजन के साथ भक्त भी नाचने लगे।
कार्यक्रम सफल बनाने में इनका है योगदान
इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई, बीसी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, वृंदावन स्वांई, बीस केसन साहू,बसंत प्रधान, प्रकाश दास, कालू बेहरा,निरंजन महाराणा, रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, कैलाश पात्रो,रवि स्वांई, बीस केशन साहू, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता,हिमांशु शांती, संतोष दलाई, श्याम दलाई, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।