आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने कहा “राज्य का पहला प्रमुख उद्योग होने के नाते, आरएसपी राज्य की समृद्धि, विकास और प्रगति के लिए एक बड़े बेटे की तरह अपना योगदान पूरा कर रहा है’
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा सिविक सेंटर में उत्कल दिवस समारोह में ओडिशा की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाला एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएं) पीके. साहू, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) देबब्रत दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एके. बेहुरिया, कई मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास और उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सिंघरी कला निकेतन के कलाकारों द्वारा उत्कल बंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई।
निदेशक प्रभारी ने अपने संबोधन में ओडिशा के सभी महान नेताओं को समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने ओडिया बहुल इलाकों के समायोलन और स्वतंत्र ओडिशा प्रदेश के गठन के लिए नि:स्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी। सभी को उत्कल दिवस की बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी ने कहा, “राज्य का पहला प्रमुख उद्योग होने के नाते, आरएसपी राज्य की समृद्धि, विकास और प्रगति के लिए एक बड़े बेटे की नाई अपना योगदान पूरा कर रहा है। हम भविष्य में भी अपने राज्य को गौरव के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नृत्य मधुरम के कलाकारों द्वारा ओडिशा की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाला एक शानदार ओडिसी नृत्य प्रदर्शन, प्रचितारा मिश्रा द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला ओडिशा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश सहित ध्वनि के समागम के माध्यम से मधुरं वर्णन और म्यूजिक सर्कल के कलाकारों द्वारा एक सम्मोहक संबलपुरी नृत्य प्रस्तुती शाम के मुख्य आकर्षण थे। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने नृत्य मंडलियों को सम्मानित किया।
महाप्रबंधक प्रभारी (प्रोटोकॉल, हॉस्पिटैलिटी एवं सामाज कल्याण) बीके राउत ने कार्यक्रम का समन्वय किया। सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) शशांका पटनायक और स्मिता मिश्र ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।