भिलाई इस्पात संयंत्र ने 34वीं पश्चिम क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता 2023 में जीते सर्वाधिक पुरस्कार

  • 397 कार्मिकों ने प्रतियोगिता हेतु अपना पंजीयन करवाया तथा उनमें से 292 कार्मिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र को इस कोलकाता में आयोजित 34 वीं पश्चिम क्षेत्रीय कार्यकौशल प्रतियोगिता 2023 में एक बार में अबतक का सर्वाधिक 13 कार्मिकों को पुरस्कार प्राप्त हुए। जिसमें 5 ट्रेंड्स, कारपेंटरी,फिटिंग,पी.एल.सी.,टर्निंग व मशीनिंग मे सभी प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार तथा 3 ट्रेंड्स, इलेक्ट्रिकल, हाइडेलिक्स व वेल्डर में एक-एक पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र को प्राप्त हुए।

9 ट्रेंड्स में इस बार सर्वाधिक 54 प्रतिभागी वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष पटेल, मयंक कुमार कर्महे तथा जितेन्द्र कुमार बंछोर मास्टर अनुदेशकद्वय के कुशल नेतृत्व में कोलकाता भेजे गए। सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र कोलकाता द्वारा आयोजित 34वीं कार्यकौशल प्रतियोगिता 2023 एमसीकेवी और आरकेएमएस शिल्पग्राम कोलकाता में संपन्न हुई थी।

मानव संसाधन विकास विभाग की मुखिया मुख्य महाप्रबंधक निशा सोनी,विभाग के कार्यशाला के प्रमुख, उप महाप्रबंधक मुकुल कुमार सहारियाने सभी विजेताओं को इस विशाल सफलता के द्वारा उक्त बड़े मंच पर मिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।

ज्ञात रहे कि उक्त प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिष्ठित कार्यपालक निदेशक (संकार्य) कार्यकौशल प्रतियोगिता में सफल हुए कार्मिक ही भेजे जाते हैं। इस वर्ष कार्यपालक निदेशक (संकार्य) कार्यकौशल प्रतियोगिता 10 ट्रेड्स में 19 से 29 सितंबर 2022 के मध्य मानव संसाधन विकास विभाग की विभिन्न कार्यशालाओं में तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक संजय धर तथा कार्यशाला प्रमुख उप महाप्रबंधक मुकुल कुमार सहारिया के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गयी थी, जिसमें 397 कार्मिकों ने प्रतियोगिता हेतु अपना पंजीयन करवाया तथा उनमें से 292 कार्मिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।