Bhilai Township: जर्जर जानलेवा पानी टंकियों के आसपास से खदेड़े गए कब्जेदार, जो मकान किया कब्जामुक्त, वहीं बस गए अतिक्रमणकारी

  • भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, आज भी हटाए गए कब्जे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के सेक्टर 6 में स्थित मेंटेनेंस ऑफिस, जगन्नाथ मंदिर, साई मंदिर (Maintenance Office, Jagannath Temple, Sai Temple) के पास की पानी टंकियों को अधिकृत तथा तकनीकी रूप से दक्ष सदस्यों की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से उक्त टंकियों को ठीक नहीं पाया गया। इन टंकियों से तेज बारिश, तूफान में दुर्घटना आदि की होने से गंभीर जन हानि की आशंका को ध्यान में रखते हुए इन तीनों पानी टंकियां के 25 मीटर के दायरे में आने वाले स्थान को खाली कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से कोहराम, पत्नी को मिलेगी एस-1 ग्रेड में नौकरी

इसी क्रम में 19 जुलाई को सेक्टर 6 मेनटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) के पास के पानी टंकी के पास बने 6-7 ग़ैरज को जेसीबी के सहायता से हटाते हुए रोड को बेरिकेड किया गया, ताकि इन टंकियां के जद में किसी भी प्रकार के आना-जाना ना हो पाए। इसी क्रम में जगन्नाथ मंदिर के पास के पानी टंकी के पास 25 मीटर तक इसके जद में बने 8-10 अवैध गैरज को भी हटाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.25% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

सड़क नंबर 39 एवं एवेन्यू डी सड़क को बैरिकेट करते हुए स्थान को आइसोलेट किया गया। इन टेंकियों के जद में आने वाले स्थान पर निर्मित गैराज को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। स्थान पर बेरिकेट का कार्य सिविल विभाग दवारा किया जा रहा। उक्त कार्रवाई पुलिस, बल की मौजूदगी में पीएचई, रोड सेक्शन तथा सिविल विभाग के अधिकारियों कर्मियों के उपस्थित मे किया गया।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Township से भागो रे दलालों73 मकानों से कब्जेदार खदेड़े गए, किराए पर मत लीजिए BSP का मकान

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग (Bhilai Steel Plant, Municipal Services, Enforcement Section) द्वारा विगत कुछ दिनों से किया जा रहे हैं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध बेदखली कार्रवाई को अनवरत जारी रखते हुए सेक्टर 6 सड़क 39 ब्लॉक क्रमांक 1 अनफिट घोषित ब्लॉक के 09 आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखलकर आवासों को पार्शियल डेमोलिशन हेतु सिविल अनुभाग के सुपुर्द किया गया।

ये खबर भी पढ़ें मशरूम लेडी ऑफ़ दुर्ग: नमो ड्रोन दीदी के खाते में अब आ रहा खटाखट-खटाखट पैसा, सीखिए बिजनेस का तरीका

इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व खाली कराये सड़क 32 के आवासों में कुछ आसामाजिक तत्वों दलालों द्वारा फिर से खिड़की दरवाजा लगा कर कब्जा कर लिया गया था। प्रवर्तन टीम द्वारा ऐसे 5 आवासों को भी कब्जा मुक्त करा कर खिड़की दरवाजे को पुनः निकलवाए गए।

ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी

बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी असुरक्षित घोषित पानी टंकियों के पास स्थित अवैध कब्जेधारियों तथा अनफिट ब्लॉक्स के अवैध कब्जेधारियों को कई बार हटाने हेतु नोटिस तथा समझाइश दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी