सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। Twitter New Logo: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का लोगो अब बदल चुका है। अब तक आप नीले रंग की चिड़िया देखते थे, लेकिन यह गुजरी बातें हो गई। चिड़िया के बजाय क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वाइन (Dogecoin) के शिबा इनू (Shuba Inu) से अब इसकी पहचान होगी। ट्विटर का लोगो बदलते ही यूजर्स हैरान हो गए हैं। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE की बाढ़ आ गई है। एलन मस्क ने एक ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है।
एलॉन मस्क (Elon Musk) क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन के समर्थक हैं। जब से ट्विटर है, तब से इसका लोगो Blue Bird (नीली चिड़िया) ही रही। सोमवार की रात से चिड़िया अचानक ट्विटर से उड़ गई। दरअसल, एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है।
Logo में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शीबा इनु प्रजाति का है, जिसका नाम फ्लूकी है और यह मस्क का पालतू कुत्ता है। इससे पहले वह इसकी तस्वीर साझा करके बता चुके हैं कि वह उनके सीईओ से बेहतर है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव अभी केवल वेब वर्जन पर नजर आ रहा है, मोबाइल ऐप पर नहीं…।
अमेरिकी अरबपति मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे। इनमें ब्लू टिक के लिए चार्ज, कर्मचारियों की छंटनी, CEO पराग अग्रवाल को हटाना शामिल रहे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैकसन पालमर ने 2013 में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए डॉजकॉइन की शुरुआत की थी। मस्क कई मौकों पर इसे अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बता चुके हैं। मस्क ने डॉजकॉइन के सपोर्ट में फरवरी 2022 में कई ट्वीट किए थे। उस वक्त उन्होंने पहले ट्वीट में सिर्फ ‘DOGE’ लिखा था। दिसंबर 2020 में भी उन्होंने One Word: Doge ट्वीट किया था और इसकी कीमत 20% बढ़ गई थी। अब ट्विटर के नए लोगो में मस्क ने इस क्रिप्टोकरेंसी के डॉग की फोटो का इस्तेमाल किया है।