- रात में बारिश की वजह से बीएसपी की टीम को मेंटेनेंस कार्य में खासा परेशानी हुई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बिजली की समस्या भी बढ़ गई है। तेज हवा और बारिश की वजह से कई स्थानों पर लोकल फाल्ट हुआ। जिसकी वजह से सारी रात बिजली आंख मिचौली खेलती रही। वहीं, प्लांट के अंदर बड़ा फाल्ट होने की वजह से कई सेक्टर एरिया में रातभर बिजली गुल रही। मरौदा-रुआबांधा, रिसाली सेक्टर में समस्या गंभीर बनी रही।
सेक्टर 10 के रहवासी बता रहे हैं कि रात 8 बजे बिजली कटी थी। कुछ समय के बाद पॉवर सप्लाई चालू हुई। लेकिन, रात 2 बजे के बाद से अंधेरा ही छाया रहा। सुबह करीब 10 बजे बिजली की सप्लाई बहाल हो सकी।
रुआबांधा-रिसाली सेक्टर के लोगों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि रात में बिजली कटी थी, जो अब तक नहीं आ सकी थी। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी।
बारिश की वजह से सारी रात मेंटेनेंस का कार्य प्रभावित होता रहा। बीएसपी की टीम प्लांट से लेकर टाउनशिप तक मोर्चा संभाले हुए। लेकिन, बीच-बीच में बारिश की वजह से समस्या कम होने के बजाय बढ़ रही थी। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
दावा किया जा रहा है कि दोपहर 12 के आसपास पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। फाल्ट की वजह से कई फीडर पर अधिक लोड पड़ रहा था। समस्या गंभीर न होने पाए, इसलिए कई सेक्टरों में बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ रही थी।
बारी-बारी से सेक्टर एरिया में पॉवर सप्लाई की जा रही थी। सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, रिसाली, रुआबांधा, मरौदा के लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। लेकिन, बारिश के आगे कोई कुछ नहीं कर पा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब