FY 2022-23: भिलाई स्टील प्लांट ने भारतीय रेलवे को भेजी 260 मीटर लंबी 1000 रेक रेल पटरी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबी रेल की 1000 रेक भेजकर नया रिकॉर्ड दर्ज किया हैं। दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोल करने वाली यूनिवर्सल रेल मिल तथा रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने मिलकर इस नई ऊंचाई को हासिल किया है।

 खबर भी पढ़ें:   SAIL अधिकारियों के खाते में साढ़े 3 लाख तक PRP, दीपावली पर 40% और मिलेगा, इधर-कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर पर सब चुप

यूआरएम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8.48 लाख टन फिनिश्ड रेल, 7.94 लाख टन प्राइम रेल तथा 7.57 लाख टन लांग रेल प्रोडक्शन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने भी वित्त वर्ष 2016-17 में दर्ज 1,45,867 टन के अपने सर्वश्रेष्ठ लांग रेल डिस्पैच के रिकॉर्ड को पार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP में जल्द हो ठेका श्रमिकों का 15 लाख का दुर्घटना बीमा, मजदूरी वापस लेने वाले ठेकेदारों पर हो एक्शन

इस प्रकार वर्ष 2022-23 में कुल लांग रेल उत्पादन 9.10 लाख टन और कुल लांग रेल लोडिंग 9.38 लाख टन दर्ज की गई जो कि वित्त वर्ष 2020-21 दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ क्रमशः 7.0 लाख टन लांग रेल प्रोडक्शन और 7.36 लाख टन लांग रेल लोडिंग के आंकड़ों की तुलना में कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल डोम शेड विवाद: भिलाई नगर निगम ने अवैध बताकर किया किनारा, BSP ध्वस्त करने की तैयारी में

इधर-बीएसपी द्वारा ग्राम पंचायत नंदोरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा द्वारा 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत नंदोरी जिला दुर्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में ग्राम नंदोरी के कुल 28 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण व जांच करवाया जिसमें 11 महिला, 9 पुरुष तथा 8 बच्चे शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर में भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर-6 की डाक्टर ईशा कुजूर तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं सीएसआर विभाग से अंजनी कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL BSP Accident: भिलाई स्टील प्लांट में मालगाड़ी के दो वैगन बंकर में गिरे, लाखों का नुकसान