- इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करने के साथ-साथ प्लांट के अंदर एवं बाहर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager of BSL) स्तर के अधिकारियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) (Eco-Friendly Electric Vehicles (EV)) का तोहफा दिया गया है। इस्पात भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सात वरीय मुख्य महाप्रबंधकों को इलेक्ट्रिक कार की चाभी प्रदान की। कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करने के साथ-साथ प्लांट के अंदर एवं बाहर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Station) भी स्थापित किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण-अनुकूल होने के साथ ही ध्वनि रहित, उपयोग में सुविधाजनक और नवीनतम तकनीक से लैस हैं। बीएसएल द्वारा टाटा नेक्सॉन (ईवी) का कुल 65 इलेक्ट्रिक वाहन फेज़ वाइज मंगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट डी- कार्बोनाइजेशन के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन, सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा के तहत अपशिष्ट पदार्थों की री-साइकिलिंग सहित पर्यावरण अनुकूल संरक्षण हेतु कई अभिनव पहल कर रही है।
हाल ही में कार्बन सिंक विकसित करने हेतु हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में आठ विभिन्न प्रजातियां के 1800 बांस के पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह पहल बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के डी- कार्बोनाइजेशन रोड मैप तथा कार्बन उत्सर्जन (De-carbonisation Road Map and Carbon Emission) में कमी लाने के प्रयासों की कड़ी का एक हिस्सा है जिसके दीर्घकालिक सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सम्पर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक शशांक शेखर एवं उनकी टीम का अहम योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान