- भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी में ठेका श्रमिक जोगा राव ने एफआइआर दर्ज कराया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में एक्सीडेंट हुआ। सेक्टर 1 गैरेज रोड पावरहाउस रेलवे स्टेशन (Sector 1 Garage Road Powerhouse Railway Station) के पास हादसे में बीएसपी कर्मचारी की पत्नी जख्मी हो गई हैं। कर्मचारी जोगा राव ने भट्ठी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है कि एक चालक ने उसकी पत्नी को ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (Bhilai Steel Plant ) में ठेका श्रमिक जोगा राव ने एफआइआर दर्ज कराया है। श्रमिक के मुताबिक 15 अगस्त को वह डयूटी पर था, तभी दोपहर 12.45 बजे बेटी हारिका ने फोन कर बताया कि मम्मी का एक्सीडेंट हो गया है। पहचान के निखील और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उसके चालक द्वारा कार का नंबर CG 07 CQ 8357 से घायल अवस्था में घर लेकर आएं है।
हालत खराब होने पर वही लोग शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी (Shankaracharya Hospital Junwani) ले गए। यह खबर पाते ही जोगा राव भी अपनी डयूटी से शंकराचार्य अस्पताल (Shankaracharya Hospital) पहुंच गए। पत्नी को देखा। सिर और कमर पर गंभीर चोट थी। पत्नी ने बताया कि मैं अपनी मां के घर खुर्सीपार से आटो से वापस पावर हाउस ओवरब्रिज के पास उतर कर पैदल रोड के किनारे किनारे घर आ रही थी, तभी करीबन 12.00 बजे सेक्टर 1 गैरेज रोड भिलाई पावरहाउस रेलवे स्टेशन (Bhilai Powerhouse Railway Station) के पास पहुची थी कि पीछे से एक कार का चालक बहुत तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए आया और ठोकर मार दिया।
कार की टक्कर से वह वहीं, गिर गई। इलाज श्री शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में कराया जा रहा है। अस्पताल में अपनी पत्नी के इलाज कराने में व्यस्त रहने के कारण उस दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए। पत्नी की सेहत सुधरने पर पति थाने पहुंचे और कार क्रमांक CG 07 CQ 8357 के चालक के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करा दिया है।